लखनऊ: मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि मुजफ्फरनगर में आज लाखों किसान धरना प्रदर्शन में जुटे हैं. वह हमारे अपने लोग हैं, हमें उनके साथ सम्मानजनक तरीके से फिर से बात करने की जरूरत है. उनके दर्द और मुद्दे समझने की जरूरत है, हमें उन तक पहुंचने की जरूरत है.
भाजपा सांसद वरुण गांधी के इस ट्वीट के बाद बीजेपी प्रवक्ता हीरो वाजपेई ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ है. किसानों से पहले भी कई बार वार्ता हो चुकी है आगे भी हम वार्ता को लेकर तैयार हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने कहा कि कृषि कानून संसद से पारित हुए हैं और कानून वापस नहीं लिए जा सकते.
आज किसान इसी जिद पर अड़े हुए हैं कि कानून वापस लिए जाएं. हम पहले भी कई बार वार्ता किसानों के साथ कर चुके हैं और आगे भी किसानों के हित में उनसे वार्ता कर कानून में संशोधन के लिए तैयार हैं. लेकिन अगर सिर्फ यह कहा जाए कि कृषि कानून काले कानून है तो यह तो बताया जाए कि इसमें क्या काला है, जिसे हटाया जा सकता है, लेकिन सिर्फ यह कहा जाए कि कृषि कानून ही वापस किए जाने हैं तो फिर आने वाले समय में हर कोई हर कानून को वापस करने की बात करेगा. भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ वार्ता करने को लेकर हमेशा तैयार रही है और आगे भी तैयार है. किसान महापंचायत में जो भी फैसला होगा भारतीय जनता पार्टी भी उसके साथ है और आगे वार्ता करने के लिए भी तैयार है.