दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bjp On Rjd Statement : जातीय वैमनस्यता फैलाकर सियासत करना राजद की मजबूरी- अजय आलोक - Bjp spokesperson Ajay alok

भाजपा ने राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा के द्वारा ठाकुर समाज को लेकर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है. इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बात की. पढ़िए पूरी खबर...

BJP national spokesperson Ajay Alok
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 4:25 PM IST

देखें वीडियो

नई दिल्ली :भाजपा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद मनोज झा के ठाकुर समाज को लेकर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है. इस संबंध में राजद के बयान पर कुछ जेडीयू के नेता द्वारा आपत्ति किए जाने के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि बहती गंगा में सब हाथ धो रहे हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कि मनोज झा की पार्टी राजद ने चाहे सवर्ण हों या ठाकुर समाज, सभी का नरसंहार किया है. ये पार्टी सिर्फ मुसलमान और यादव की है. उन्होंने कहा कि इसी पार्टी के मनोज झा ने ऐसी बातें जानबूझकर कही हैं, जातीय वैमनस्यता फैलाकर सियासत करना इनकी मजबूरी है. अजय आलोक का कहना था कि चाहे मनोज झा हों या चेतन आनंद हों, इनका कोई जनाधार नहीं है, 'निल बटा सन्नाटा है.' उन्होंने कहा कि इन्हें पता है कि ठाकुर और राजपूत इन्हें वोट देने वाले ही नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि आरजेडी का कल्चर क्या है उन्हें पता है वो खुद खुद ब्राह्मण हैं, उनका अपनी पार्टी में ही कोई आधार ही नहीं है. अजय आलोक ने कहा कि हालांकि मनोज झा के अध्यक्ष भी उन्हीं की बोली बोल रहे हैं मगर उनकी पार्टी में ठाकुर और ब्राह्मण जो और नेता हैं वो नाराज हैं. इस सवाल पर कि क्या जिस तरह की बयानबाजी इंडिया एलायंस में ही हो रही है उसमें 2024 के चुनाव में एकता बनी रहेगी. इस पर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक का कहना था कि इस इंडिया एलायंस का नाम इंडिगो एलायंस दिया गया है और 2024 के बाद ये गठबंधन इंडिगो की तरह हवा में चला जाएगा.

ये भी पढ़ें - Thakur Vs Brahmin Dispute: 'एक फिटकरी झा..' RJD MP मनोज झा पर भड़के आनंद मोहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details