नई दिल्ली :भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग (BJP National General Secretary Tarun Chugh) ने शिवसेना पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या उद्धव साहब यह तय करेंगे कि कौन कहां पूजा करेगा, कहां अरदास करेगा. यदि हमारा मन करेगा कि ऑफिस में बैठकर हनुमान जी का मनन करें तो क्या उसके लिए जजिया कर अदा करना पड़ेगा, क्या यह सीरिया या सऊदी अरबिया है जो उद्धव ऐसे नियम बना रहे हैं.
तरुण चुग ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि बाला साहब ठाकरे जो हिंदू सम्राट कहे जाते थे उनकी पार्टी शिवसेना आज तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. ये लोग अपनी संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. नवनीत राणा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि एक सांसद को वॉशरूम इस्तेमाल नहीं करने दिया जा रहा. सांसद पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक महिला सांसद को पानी तक नहीं पीने दिया गया.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि एक सांसद के साथ क्या व्यवहार होना चाहिए यह उद्धव सरकार को जानना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मामला प्रिविलेज का बनता है. कसाब को आपने बिरयानी खिला दी और एक सांसद को आप पीने का पानी तक नहीं देंगे, और वह भी एक हनुमान चालीसा पढ़ने वाली महिला पर इतना अत्याचार. उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है जो उन्हें पानी तक नहीं पीने दिया गया. उन पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि यदि हनुमान चालीसा पढ़ने से मामला लॉ एन्ड ऑर्डर का बनता है तो क्या किसी महिला को जातिसूचक शब्द कहने से नहीं बनता.