मुंबई :शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद और नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि पार्टी का नाम और चुनाव निशान देने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये की डील हुई थी. संजय राउत के इस आरोप से अब राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने संजय राउत को चुनौती दी है. सोमैया ने पूछा है कि क्या उद्धव ठाकरे और संजय राउत कोर्ट में अपील करते हुए यह आरोप लगाने वाले हैं? (BJP questions Rauts claim)
केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से शिंदे गुट को पार्टी का नाम शिवसेना और चुनाव चिह्न धनुष-बाण देने का एलान किया गया है. चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद शिवसैनिकों में खासी नाराजगी तो है ही, आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं. ठाकरे गुट दावा कर रहा है कि चुनाव आयोग ने फैसला देने में पक्षपात किया है.
शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर 2 हजार करोड़ रुपये की डील हुई है. राउत ने यह भी कहा है कि बहुत सी बातें जल्द ही सामने आएंगी, देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है.