नई दिल्ली :कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों को लेकर सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाने के लिए भाजपा ने गुरुवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया और उन्हें विपक्ष शासित महाराष्ट्र में महामारी से हुई मौतों की ओर ध्यान दिलाया.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है और वहां महामारी से सबसे अधिक मौतें हुई हैं, जबकि कांग्रेस शासित राजस्थान में वास्तविक मौतों और सरकारी आंकड़ों में बहुत फर्क है.
उन्होंने राहुल गांधी पर झूठ बोलने और दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'ट्विटर की दुनिया में रहने से बेहतर होगा वह फोन उठाएं और जहां-जहां कांग्रेस सत्ता में है वहां के मुख्यमंत्रियों से बात करें.'
पात्रा ने कहा, 'वह (राहुल गांधी) जमीन पर उतरेंगे नहीं और काम नहीं करेंगे, बल्कि हर दिन एक ट्वीट जरूर करेंगे. ऐसा करके वह कोरोना को भगा नहीं पाएंगे.'
पात्रा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को फोन कर अपने मुख्यमंत्रियों से बात करनी चाहिए और उनसे कोरोना के खिलाफ उपयुक्त कदम उठाने को कहना चाहिए.
राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों के लेकर सरकार झूठ बोल रही है. उन्होंने अमेरिकी अखबार 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'आंकड़े झूठ नहीं बोलते, भारत सरकार बोलती है.'
क्या राहुल गांधी ने कोविड टीका लगवाया?
राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा कि टीकों को लेकर पहले तो इन विपक्षी नेताओं ने भ्रम फैलाया और कई विपक्षी मुख्यमंत्रियों ने तो स्वदेश निर्मित 'कोवैक्सीन' टीके पर सवाल उठाए. उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने टीकों की खुराक ली है कि नहीं?