दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी-पंजाब चुनाव के लिए आरपीआई को साझेदार बनाए भाजपा : अठावले

केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भाजपा से उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) को साझेदार बनाने का अनुरोध किया है.

By

Published : Jun 24, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 10:04 PM IST

BJP
BJP

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में अठावले ने कहा कि भाजपा को छोटे दलों को साथ रखकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का विस्तार करना चाहिए और आरपीआई 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के साझेदार के तौर पर काम करना चाहती है.

अठावले ने कहा कि पूरे देश के लोग जानते हैं आरपीआई (अठावले) राजग का अभिन्न अंग है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के वोट काटने में मदद कर सकती है क्योंकि दोनों पार्टियों का वोट आधार दलित है.

केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि मेरा आपसे निजी अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश में आरपीआई (अठावले) को भारतीय जनता पार्टी का साझेदार बनाया जाए. इससे बसपा के वोट काटने में मदद मिलेगी. भाजपा अगर आरपीआई को 8 से 10 सीटें दे देती है तो भाजपा को इसका अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : चुनाव के बाद भी पुलिस और कानून-व्यवस्था केंद्र के अधीन !

उन्होंने लिखा कि लिहाजा, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप आरपीआई (अठावले) को उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ सीटें देकर सहयोगी दल के तौर पर काम करने का अवसर प्रदान करें. आरपीआई (अठावले) को कुछ सीटें देने का मेरा आपसे निजी अनुरोध है. मणिपुर, गोवा, पंजाब और उत्तराखंड की विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च 2022 में पूरा हो जाएगा जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल मई के अंत में पूरा होना है.

Last Updated : Jun 24, 2021, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details