दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी ने राजस्थान में अवैध खनन की सीबीआई जांच कराने की मांग की - साधु आत्मदाह

भरतपुर में अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन करने वाले साधु विजय दास ने कुछ दिनों पहले खुद को आग लगा ली थी. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा था. अब राजस्थान बीजेपी ने प्रदेश में अवैध खनन की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

BJP Seeks CBI Probe into illegal Mining in Rajasthan  Bharatpur News  Rajasthan News  JP Nadda  illegal Mining in Rajasthan  BJP Seeks CBI Probe  राजस्थान में अवैध खनन  अवैध खनन की सीबीआई जांच  विजय दास  साधु आत्मदाह  Sadhu suicide case
BJP Seeks CBI Probe into illegal Mining in Rajasthan Bharatpur News Rajasthan News JP Nadda illegal Mining in Rajasthan BJP Seeks CBI Probe राजस्थान में अवैध खनन अवैध खनन की सीबीआई जांच विजय दास साधु आत्मदाह Sadhu suicide case

By

Published : Jul 27, 2022, 7:32 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को राजस्थान के भरतपुर में संदिग्ध अवैध खनन में राज्य सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों की संलिप्तता का आरोप लगाया. मामले की जांच केंद्र अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की.

बता दें, पिछले दिनों राजस्थान के भरतपुर में विजय दास नामक साधु ने आत्मदाह कर लिया था. बाद में दिल्ली में उनका निधन हो गया. भरतपुर के डीग में अवैध खनन के खिलाफ हुए एक आंदोलन में वह शामिल थे. मामले की जांच के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी एक जांच समिति गठित की थी. समिति ने मौके पर जाकर इसकी छानबीन कर बुधवार को नड्डा को एक रिपोर्ट सौंपी. इस समिति में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद सत्यपाल सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक और सांसद बृजलाल यादव शामिल थे.

यह भी पढ़ें:कर्नाटक: बीजेपी युवा मोर्चा नेता की हत्या, अपने ही सांसद पर बरसे समर्थक

नड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि यह रिपोर्ट राजस्थान की निराशाजनक स्थिति और वहां व्यापक स्तर पर चल रहे खनन माफिया राज का खुलासा करती है. अरुण सिंह ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर जनता के खिलाफ भारी नाराजगी है और यह भावना है कि दास का बलिदान बेकार नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा कि अवैध खनन स्थल में कुछ पवित्र हिन्दू स्थान हैं और इसके खिलाफ वहां के साधु और संत करीब 551 दिनों से आंदोलन कर रहे थे. लेकिन राजस्थान सरकार के मंत्रियों ने अक्सर उनका मजाक ही उड़ाया. सिंह ने समिति में शामिल बीजेपी नेताओं ने भरतपुर के मान मंदिर ट्रस्ट का दौरा किया और कईं साधु व संतों से भी उन्होंने चर्चा की. उन्होंने साधु और संतों के हवाले से कहा कि यह पूरा अवैध खनन राजस्थान सरकार के संरक्षण में हो रहा था. सरकार के मंत्री की इसमें सीधी संलिप्तता है तथा अधिकारियों की भी मिलीभगत है.

यह भी पढ़ें:हवाई अड्डे पर कश्मीरी पत्रकार को श्रीलंका की यात्रा करने से रोका गया

सिंह ने कहा, साधु-संतों ने कहा है कि इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए. राजस्थान सरकार निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती, इसलिए इसमें सीबीआई जांच होनी चाहिए. उनकी इस मांग का हम भी समर्थन करते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच अवश्य होनी चाहिए. बीजेपी महासचिव ने कहा कि एक स्थानीय पहाड़ी को भी अवैध खनन के दौरान बर्बाद कर दिया गया है, जिसे स्थानीय लोग एक पवित्र स्थान मानते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरणा को भी इस मामले की जांच करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार संतो का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को जाना ही चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details