श्रीनगर :भाजपा ने सांबा और रियासी जिलों में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत हासिल की है.अधिकारियों ने बताया कि सांबा में भाजपा के एक डीडीसी सदस्य को उपाध्यक्ष पद पर भी जीत मिली है. हालांकि रियासी जिले में इस पद पर उनके साथी को जीत नहीं मिल सकी और वह एक स्वतंत्र उम्मीदवार से हार गए.
वाइस चेयरमैन पद के लिए भाजपा उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशी दोनों को सात-सात वोट मिले. इसके बाद सिक्का उछालकर टास करवाई गई, जिसमें भाग्य ने निर्दलीय उम्मीदवार का साथ दिया और उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया.
वहीं, सांबा में सर्वसम्मति से भाजपा के केशव दत्त शर्मा चेयरमैन और भाजपा के ही बलवान सिंह वाइस चेयरमैन चुने गए. सांबा जिला में भाजपा के 13 और नेकां की एक सदस्य है.