दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांबा और रियासी में भाजपा ने डीडीसी अध्यक्ष सीट अपने नाम की - जिला विकास परिषद

भाजपा ने सांबा और रियासी जिलों में जिला विकास परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं सांबा में सर्वसम्मति से भाजपा के केशव दत्त शर्मा चेयरमैन और भाजपा के ही बलवान सिंह वाइस चेयरमैन चुने गए.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 11, 2021, 12:18 PM IST

श्रीनगर :भाजपा ने सांबा और रियासी जिलों में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत हासिल की है.अधिकारियों ने बताया कि सांबा में भाजपा के एक डीडीसी सदस्य को उपाध्यक्ष पद पर भी जीत मिली है. हालांकि रियासी जिले में इस पद पर उनके साथी को जीत नहीं मिल सकी और वह एक स्वतंत्र उम्मीदवार से हार गए.

वाइस चेयरमैन पद के लिए भाजपा उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशी दोनों को सात-सात वोट मिले. इसके बाद सिक्का उछालकर टास करवाई गई, जिसमें भाग्य ने निर्दलीय उम्मीदवार का साथ दिया और उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया.

वहीं, सांबा में सर्वसम्मति से भाजपा के केशव दत्त शर्मा चेयरमैन और भाजपा के ही बलवान सिंह वाइस चेयरमैन चुने गए. सांबा जिला में भाजपा के 13 और नेकां की एक सदस्य है.

पढ़ें - गुलाम नबी आजाद के बाद कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की तलाश तेज, कई नामों पर चर्चा

बता दें कि रियासी में भाजपा के सात, नेकां के तीन, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के दो, निर्दलीय एक और कांग्रेस का भी एक सदस्य है.

छह और आठ फरवरी को आयोजित पहले दो चरणों में, भगवा पार्टी ने जम्मू, कठुआ, डोडा और उधमपुर जिलों में डीडीसी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर जीत हासिल की थी, जहां उसे पूर्ण बहुमत मिला था, जबकि जम्मू और कठुआ जिलों में भाजपा को 13 सीटें मिली थीं, जबकि उसे ऊधमपुर में 11 और डोडा में आठ सीटें मिली थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details