दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जहांगीरपुरी में भाजपा शासित NDMC का चलेगा बुलडोजर

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के खिलाफ भाजपा शासित एनडीएमसी का चलेगा दो दिवसीय अतिक्रमण विरोधी अभियान आज बुधवार और गुरूवार को चलेगा. इसके लिए नगर निगम ने दिल्ली पुलिस से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की है.

भाजपा शासित एनडीएमसी
भाजपा शासित एनडीएमसी

By

Published : Apr 20, 2022, 6:53 AM IST

Updated : Apr 20, 2022, 12:32 PM IST

नयी दिल्ली:भाजपा शासित एनडीएमसी ने बुधवार और गुरुवार को जहांगीरपुरी में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाएगी. बता दें कि हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान यहां झड़पें हुई थीं और उसके बाद से हालत काफी संवेदनशील है. इसी को ध्यान में रखते हुए एनडीएमसी अपने इस अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए दिल्ली पुलिस से लगभग 400 सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि अभियान के दौरान शांति व व्यवस्थाएं बनाए रखा जा सके.

गौर है कि दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने मंगलवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के मेयर को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी में "दंगाइयों" के अवैध निर्माण की पहचान करने और बुलडोजर का उपयोग करके इसे ध्वस्त करने की अपील की थी. उन्होंने इस पत्र की प्रति नगर निकाय के आयुक्त को भी भेजी गई है. शनिवार को जहांगीरपुरी में जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसमें आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया. झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी भी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था. उत्तर नागरिक निकाय ने उत्तर पश्चिमी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को लिखे पत्र में कहा कि एक विशेष संयुक्त अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कार्यक्रम एनडीएमसी की जहांगीरपुरी में करने जा रही है, जिसमें लोक निर्माण विभाग, पुलिस, कार्य विभाग, स्वास्थ्य और स्वच्छता विभाग, पशु चिकित्सा विभाग और प्रवर्तन प्रकोष्ठ शामिल हैं.

एमसीडी ने नॉर्थ वेस्ट के डीसीपी को लिखा पत्र

अतः आपसे (दिल्ली पुलिस) से अनुरोध है कि 20 अप्रैल या 21 अप्रैल (सुबह 9.30 बजे से) अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिस/बाह्य बल सहित कम से कम 400 पुलिस कर्मियों को तीन दिनों के लिए अपनी सुविधानुसार उपलब्ध कराएं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी से गुजरने वाले हनुमान जयंती जुलूस पर असामाजिक तत्वों और दंगाइयों ने पथराव किया था. साथ ही उन्होंने जहांगीरपुरी इलाके में कई अतिक्रमण और अवैध निर्माण का भी आरोप लगाया था.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने मेयर राजा इकबाल सिंह को लिखा है कि इन दंगाइयों द्वारा अवैध निर्माण और अतिक्रमणों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें बुलडोजर से ध्वस्त किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. जहांगीरपुरी में हुई हिंसा और आगजनी को लेकर सत्तारूढ़ आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर काफी आक्रामक होता जा रहा है. जहां आम आदमी पार्ची (आप) आरोप लगा रही है कि झड़पों में मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी के थे, वहीं भगवा पार्टी का दावा है कि वे आप के लोग हैं.

यह भी पढ़ें-जहांगीरपुरी हिंसा : पांच आरोपियों पर लगाया गया NSA

पीटीआई

Last Updated : Apr 20, 2022, 12:32 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details