दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल ने पिछले नौ सालों में कुछ नहीं किया: आरपी सिंह - भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह बातचीत

भाजपा का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले नौ सालों में कुछ नहीं किया. पार्टी ने कहा कि केजरीवाल ने प्रदूषण रोकने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) से डिकंपोजर खरीदने की बात कही थी, लेकिन पंजाब में पराली की समस्या से निपटने के लिए एक भी डिकंपोजर नहीं मंगाए गए. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह से खास बातचीत की.

आरपी सिंह
आरपी सिंह

By

Published : Nov 2, 2022, 9:44 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 10:20 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और बीजेपी के बीच वार-पलटवार जारी है. कभी दिल्ली में प्रदूषण, कभी दिल्ली के मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर, तो कभी अन्य मुद्दों को लेकर दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमले करती रही हैं. लेकिन इन सबके पीछे कहीं न कहीं दिल्ली में जल्द ही होने वाला निगम चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनाव ही हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि 'आप' सरकार दिल्ली में सिर्फ भ्रष्टाचार कर रही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल दूसरे राज्यों में प्रचार करने में व्यस्त हैं, दिल्ली के लिए उन्हें फुरसत ही नहीं. सीएम केजरीवाल के यूनिफॉर्म सिविल कोड पूरे देश में लागू करने की मांग के संबंध में आरपी सिंह ने कहा कि पहले केजरीवाल को बताना चाहिए कि वो दिल्ली और पंजाब में यूनिफॉर्म सिविल कोड क्यों नहीं लाते, जहां उनकी पार्टी सत्ता में है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह से खास बातचीत

भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल ने पिछले नौ सालों में दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया. दिल्ली में पहले 3500 बसें चलती थीं, जो अब घटकर 3100 रह गई हैं. मैकेनिकल डस्ट का उपयोग किया जाना था मगर आज भी वो प्रदूषण फैला रही. पिछले साल मुख्यमंत्री ने झूठ बोला कि वो प्रदूषण के लिए पूसा संस्थान से डिकंपोजर खरीद रहे हैं. मैंने जब पूछा कि क्या पंजाब सरकार ने इसका ऑर्डर दिया है तो पता चला कि पंजाब में पराली की समस्या से निपटने के लिए एक भी डिकंपोजर नहीं मंगाए गए. जबकि इसके लिए 20 करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च कर दिए.

उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में प्रदूषण के लिए केजरीवाल पंजाब को जिम्मेदार ठहराते थे, लेकिन अब वहां उनकी सरकार है, और वो गुजरात में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, केजरीवाल का दिल्ली में ध्यान ही नहीं है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि मोरबी पुल हादसे से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी सुकेश चंद्रशेखर का मामला उठा रही. इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि ये चिट्ठी सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल को सात अक्टूबर को लिखी थी, क्या उसे सपना आ रहा था कि मोरबी की घटना होने वाली है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के 'भ्रष्ट' मंत्री जेल के अंदर से भी वसूली कर रहे हैं और वह इसकी अनदेखी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने के लिए सुकेश को बनाया मोहरा: केजरीवाल

Last Updated : Nov 2, 2022, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details