मुंबई: शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में शिंदे सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. संजय राउत ने कहा कि बीजेपी की नेतृत्व वाली राज्य सरकार पूरी तरह से संविधान और कानून के खिलाफ सरकार चला रही है. शिवसेना में फूट के लिए बीजेपी जिम्मेदार है.
संजय राउत शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ओम बिरला के नेतृत्व में जो प्रतिनिधिमंडल घाना जा रहा है, उसमें महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष शामिल नहीं हैं. यहां लोकतंत्र की स्थिति क्या है? लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है, ये लोग एक साल से हैं. संविधान, कानून और सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ पूरी तरह से सरकार चला रहे हैं.'
उन्होंने जोर देकर कहा, 'मणिपुर के हालात पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार पूरी तरह से खस्ताहाल है. बावजूद इसके कोई मणिपुर के बारे में जिक्र नहीं करना चाहत है. क्या 2024 के चुनावों से पहले देश को जलाने की कोई रणनीति है? पूरा देश गवाह है कि क्या हो रहा है.' वहीं, उन्होंने महाराष्ट्र में एमवीए सरकार के पतन को लेकर भी टिप्पणी की.
ये भी पढ़ें- Sanjay Raut Allegation: बिना किसी का नाम लिए ही संजय राउत बोले, 'चुनाव जीतने के लिए वो राम मंदिर पर हमला करवा देंगे'
राउत ने कहा कि शिवसेना में विभाजन और मराठी के लिए भाजपा जिम्मेदार है. राज्य में अब शिवसेना टूट चुकी है. शिंदे सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'मुंबई के लिए 105 मराठी लोग शहीद हुए और कई लोग जेल गए. हमारे पिता और दादा जेल गए लेकिन मुंबई में मराठी लोगों को घर नहीं दिया जा रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मराठी लोगों की आवाज शिवसेना को तोड़ दिया गया है. इसके लिए एकनाथ शिंदे जिम्मेदार हैं. भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेवा को तोड़ा, मुंबई और मराठी लोगों को कमजोर करने के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. वे मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बना देंगे, यह उनका है षड़यंत्र.'