नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्र ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी जब दिल्ली के सीएम बने, तब उन्होंने कहा था, "भ्रष्टाचार करता दिखे तो उसका स्टिंग ऑपरेशन किया जाए और हमें रिकॉडिंग भेज दिया जाए. हम सच दिखाएंगे." लेकिन आज इस प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से हम स्टिंग मास्टर का स्टिंग दिखाने वाले हैं. दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति पर कथित घोटाले (Delhi liquor scam) के आरोपों के बाद भाजपा की ओर से सोमवार को पत्रकार सम्मेलन में पात्रा, दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी ने कथित शराब घोटाले के 13वें आरोपी सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह के 'स्टिंग ऑपरेशन' का वीडियो जारी (BJP releases sting video) किया. इस वीडियो के जरिए भाजपा ने घोटालों के आरोपों को लेकर आप सरकार पर हमला बोला है.
इस वीडियो में भाजपा ने दावा किया है कि उसमें दिख रहे शख्स आबकारी मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर में 13 नंबर के आरोपी शनि मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह हैं. इस वीडियो के आधार पर आरोप लगाया गया है कि दिल्ली में शराब नीति के जरिए दलाली कमाई गई. संबित पात्रा ने कहा, "आज इस प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जो हम दिखाने वाले हैं, उसमें स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है. नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी उसका आज खुलासा हुआ है.
उन्होंने कहा, "पहली बात ये है कि 80 प्रतिशत का जो लाभ है वो दिल्ली की जनता की जेब से निकाल कर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने दलाली के माध्यम से अपनी जेब में डाला. दूसरी बात ये है कि उन्होंने अपना कमीशन रख लिया और उसके बाद दिल्ली की जनता के साथ जो करना है करो, ये छूट ठेकेदारों को, अपने मित्रों को केजरीवाल और सिसादिया ने दिया. तीसरी बात ये है कि ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को बुला-बुला कर ठेके दिए गए. चौथी बड़ी बात ये है कि पूरे मामले में व्हाइट मनी को ब्लैक मनी में कनवर्ट करके केजरीवाल और सिसोदिया जी तक पैसा पहुंचाया जाता था."
आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने नई शराब नीति लाकर जनता के टैक्स के पैसों को बर्बाद किया है. घोटाला हुआ है, यह स्पष्ट हो चुका है, क्योंकि मारवाह ने सारी चीजें इस वीडियो में कबूल की है. उन्होंने दावा किया कि इस स्टिंग ऑपरेशन से यह भी स्पष्ट हो गया है कि राजधानी दिल्ली में शराब की बिक्री में इजाफा तो हुआ, लेकिन इससे मिलने वाले राजस्व का भारी नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि केजरीवाल में थोड़ा भी शर्म है तो उन्हें सिसोदिया को बर्खास्त करना चाहिए.
मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार से आबकारी नीति को लेकर भाजपा ने जितने सवाल किए हैं, उन सभी के जवाब स्टिंग ऑपरेशन ने दे दिये हैं. उन्होंने कहा कि आज ये भी स्पष्ट हो गया कि जो राजस्व दिल्ली सरकार को आता था, वो क्यों शराब व्यापारियों को दिया जाता था, क्योंकि वो भ्रष्टाचार में घूमकर इनके पास जाना होता था.