नई दिल्ली : भाजपा ने रविवार को ओडिशा और बिहार के विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम जारी किए. ओडिशा के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में तीन नवंबर को उपचुनाव होगा. इसके लिए सूर्यवंशी सूरज को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया. भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने दिवंगत भाजपा विधायक विष्णु चरण दास के बेटे सूरज के नाम की घोषणा की है.
बिहार और ओडिशा के विस उपचुनावों के लिए BJP ने जारी किये नाम - Vishnu Das son BJP candidate
बीजेपी ने बिहार और ओडिशा के विधानसभा क्षेत्रों में आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम जारी किए.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सूरज के नाम पर पहले से सहमति थी. सूरज अपने दिवंगत पिता के साथ निर्वाचन क्षेत्र में सभी कार्य देख रहे थे. सूरत के पिता विष्णु चरण ने 2019 के चुनावों में सत्तारूढ़ बीजद उम्मीदवार राजेंद्र दास को 4,000 से अधिक मतों से हराया था. भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के 30 सितंबर को दास की स्मृति सभा में शामिल होने के बाद से सूरज ने धामनगर में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.
बता दें कि 19 सितंबर को दास के असामयिक निधन के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था. इस बीच, बीजद और कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. धामनगर में चुनाव जहां नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है, वहीं वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी.