दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल विस चुनाव : भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र - bjp releases manifesto for kerala

केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के नेतृत्व वाले राजग का घोषणा-पत्र जारी जारी कर दिया है. इस दौरान जावड़ेकर ने कहा, हमारा घोषणा-पत्र प्रगतिशील, गतिशील, आकांक्षी और विकास केंद्रित है. केरल को ऐसे घोषणा-पत्र का इंतजार था.

केरल विस चुनाव
केरल विस चुनाव

By

Published : Mar 24, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 8:18 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को यहां केरल विधानसभा चुनावों के लिये भाजपा के नेतृत्व वाले राजग का घोषणा-पत्र जारी किया. इसमें सबरीमला के लिए कानून और लव जिहाद के खिलाफ कानून के साथ ही हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को रोजगार और हाई स्कूल के छात्रों के लिये मुफ्त लैपटॉप समेत कई वादे किये गए हैं.

जावड़ेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि भाजपा का घोषणापत्र प्रगतिवादी, गतिशील और विकास पर केंद्रित है तथा केरल को ऐसे घोषणा-पत्र का इंतजार था.

वाम नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परियोजनाओं में मामूली बदलाव कर लोगों के समक्ष उसे अपनी योजना के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश हुई.

पढ़ें-निकिता मर्डर केस : मुख्य आरोपी तौसीफ और रेहान दोषी करार, शुक्रवार को आएगा फैसला

उन्होंने कहा, प्रमुख बिंदुओं की बात करें तो यह घोषणापत्र परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार देने, केरल को आतंकवाद मुक्त करने, भूख से मुक्त करने, सबरीमला कानून (मंदिर की परंपरा के संरक्षण के लिये), हाईस्कूल के छात्रों को मुफ्त लैपटॉप और लव जिहाद के खिलाफ कानून की गारंटी देता है.

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय के भूमिहीन सदस्यों को कृषि उद्देश्यों के लिये पांच एकड़ जमीन दी जाएगी. घोषणापत्र में गरीबी रेखा से नीचे के परिवार को मुफ्त में छह रसोई गैस सिलेंडरों का वादा भी किया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया, पिनराई सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं में मामूली बदलाव पर उनका श्रेय लेना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details