नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. यह लिस्ट भाजपा ने चुनाव आयोग को भेजी है. पश्चिम बंगाल में 40 नेताओं को पार्टी ने स्टार कैंपेनर बनाया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों राज्यों के स्टार कैंपेनर बने हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हवाले से जारी सूची के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति ईरानी प्रमुख हैं.