दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mizoram BJP polls candidates: मिजोरम भाजपा ने चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की - भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति

बीजेपी ने बुधवार को मिजोरम और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की. Mizoram BJP polls candidates- Mizoram Assembly Elections 2023

bjp-releases-list-of-12-candidates-for-mizoram-polls
मिजोरम भाजपा ने चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की

By PTI

Published : Oct 18, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 1:09 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा ने बुधवार को मिजोरम की 12 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की. यहां सात नवंबर को मतदान होना है. एक अलग अधिसूचना में पार्टी ने भावना बोहरा को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने छत्तीसगढ़ की पंडरिया विधानसभा सीट से भावना बोहरा को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा.

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की सूची के अनुसार आर लालबियाक्तलुआंगी को लुंगलेई पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही थोरंग सीट के लिए शांति विकास चकमा को उम्मीदवार बनाया है. मालसावमत्लुआंगा हाचेक से चुनाव लड़ेंगे. वनलालहुमुआका डम्पा सीट अपना भाग्य आजमाएंगे. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से मिजोरम और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी गई है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Rahul Rides Pillion On Scooter: मिजोरम के पूर्व सीएम से मिलने के लिए राहुल ने की स्कूटर की सवारी

बता दें कि यहां 7 नवंबर को चुनाव होगा. यहां की 40 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में ही मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी. चुनाव आयोग के अनुसार मिजोरम में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टबर है. नामांकन की छंटनी 21 अक्टूबर को होगी. इसी तरह नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर है. चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी. इन सभी राज्यों में दिसंबर के पहले सप्ताह में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

Last Updated : Oct 18, 2023, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details