नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर हमले का नया दौर शुरू करते हुए रविवार को 'कांग्रेस फाइल्स' (Congress Files) नाम से एक वीडियो कैंपेन शुरू किया (BJP releases first episode of Congress Files). बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'कांग्रेस फाइल्स का पहला एपिसोड देखिए कांग्रेस के राज में कैसे एक के बाद एक भ्रष्टाचार और घोटाले होते गए.'
'कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार' शीर्षक वाले वीडियो संदेश में भाजपा ने कहा, 'कांग्रेस ने अपने 70 वर्षों के शासन में जनता से 48,20,69,00,00,000 रुपये लूटे हैं. उस पैसे का उपयोग सुरक्षा और विकास क्षेत्रों के लिए किया जा सकता था.'
वीडियो संदेश में कहा गया, 'इतनी राशि से 24 आईएनएस विक्रांत, 300 राफेल जेट बनाए या खरीदे जा सकते थे, 1000 मंगल मिशन हो सकते थे, लेकिन देश को कांग्रेस के भ्रष्टाचार की कीमत चुकानी पड़ी और वह प्रगति की दौड़ में पिछड़ गया.' बीजेपी ने 2004 से 2014 के कांग्रेस के कार्यकाल को 'खोया हुआ दशक' करार दिया.
बीजेपी ने वीडियो में कहा, 'पूरे 70 साल को एक तरफ रखकर, अगर हम केवल 2004-14 के पिछले कार्यकाल को देखें, तो यह एक 'खोया हुआ दशक' था.' भाजपा ने आरोप लगाया कि 'इस दौरान सरकार का नेतृत्व मनमोहन सिंह कर रहे थे, जिन्होंने अपने शासन में होने वाले सभी भ्रष्टाचारों पर आंखें मूंद लीं. उन दिनों अखबार भ्रष्टाचार की खबरों से भरे रहते थे, जिसे देखकर हर भारतीय का सिर शर्म से झुक जाता था.'