भोपाल : मध्य प्रदेश की राजनीति में गद्दारी शब्द पर बवाल (battle continues on betrayal in MP) जारी है. इस गदर में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पिता राजा बलभद्र की एंट्री हो गई है. दरअसल, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार बताया, इस मुद्दे पर बीजेपी ने उनका बचाव करते हुए दिग्विजय सिंह के पिता राजा बलभद्र सिंह का पत्र (raja balbhadra letter written to british) जारी किया है. बीजेपी ने दावा किया है कि ये पत्र उन्होंने 1939 में ब्रिटिश हुकूमत को लिखा था, एमपी बीजेपी ने राजा बलभद्र को ही गद्दार ठहराया है.
गद्दार के गदर में दिग्गी के पिता की एंट्री!
केंद्रीय मंत्री सिंधिया को दिग्गी ने गद्दार बताया, जिसके बाद से बीजेपी दिग्गी राजा पर हमलावर है. पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सिंधिया का बचाव करते नजर आए, अब बीजेपी ने एक लेटर बम फोड़ा है. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के पिता राजा बलभद्र का एक पत्र (raja balbhadra letter written to british) पार्टी ने जारी किया है, जिसे लेकर बीजेपी ने दावा किया है कि यह पत्र 16 सितंबर 1939 को लिखा गया जो कि पुरातत्व विभाग की प्रदर्शनी में भी रखा गया था. बीजेपी (MP BJP on Raja Balabhadra) का कहना है कि इस पत्र में उन्होंने लिखा कि मेरे पूर्वजों ने 1779 से ब्रिटिश सरकार को भरपूर सेवा प्रदान की है, मेरे पिताजी ने भी आपको अपनी निजी सेवा प्रदान की है और पिछले युद्ध के समय भी ब्रिटिश सरकार को राघोगढ़ से अपनी पूरी सेवा प्रदान की है अब मैं आपको अपनी वफादारियों से भरी सेवा प्रदान करना अपना धर्म समझता हूं.