श्रीनगर :भाजपा ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में होने वाले जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए अपने 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा ने जम्मू क्षेत्र के लिए 35 और कश्मीर घाटी के लिए 37 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
पार्टी के मुख्यालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में सूची को लेकर अंतिम निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने की.
एक दिसंबर से 24 दिसंबर तक आठ चरणों में डीडीसी के चुनाव कराए जाएंगे.
बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, महासचिव (संगठन) अशोक कौल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया.
भाजपा ने जम्मू क्षेत्र में डीडीसी चुनावों के लिए 35 और कश्मीर घाटी के लिए 37 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
डीडीसी के चुनाव एक दिसंबर से 24 दिसंबर तक आठ चरणों में होंगे. ये चुनाव पिछले साल 5 अगस्त के बाद से जम्मू और कश्मीर में पहली बड़ी राजनीतिक गतिविधि होगी, जब केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत पूर्ववर्ती राज्य की विशेष स्थिति को रद्द कर दिया और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर लद्दाख में विभाजित कर दिया.