दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम के लिए भाजपा की 70 उम्मीदवारों की सूची जारी, एजीपी को 26, यूपीपीएल को आठ सीटें

असम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दास पटाचारकुची से और राज्य सरकार के मंत्री हेमंत विश्व सरमा जलकुबारी से चुनाव लड़ेंगे. शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में ईटीवी भारत के संवाददाता गौतम देबराॅय से बात करते हुए दास ने कहा कि हमारे साथ लोगों का विश्वास है. विपक्षी दल शायद ही कोई असर डालेंगे.

BJP
BJP

By

Published : Mar 5, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 7:14 AM IST

नई दिल्ली : भाजपा ने शुक्रवार को आगामी असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल माजुली से, प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दास पटाचारकुची से और राज्य सरकार के मंत्री हेमंत विश्व सरमा जलकुबारी से चुनाव लड़ेंगे.

भाजपा असम में अपने सहयोगी दलों असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. सीटों के तालमेल के मुताबिक 126 सदस्यीय राज्य विधानसभा की 26 सीटों पर अगप और आठ सीटों पर यूपीपीएल जबकि शेष 92 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने 11 वर्तमान विधायकों के टिकट काटे हैं जबकि 11 सीटों पर अनुसूचित जनजाति और चार सीटों पर अनुसूचित जाति उम्मीदवारों को टिकट दिया. पार्टी ने वर्तमान विधायक अंगूरलता डेका सहित चार महिलाओं पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.

असम के लिए भाजपा की 70 उम्मीदवारों की सूची जारी

तीन चरणों में मतदान

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की और बताया कि जिन 11 विधायकों के टिकट काटे गए हैं उनकी जगह नये चेहरों को मौका दिया गया है. इस संवाददाता सम्मेलन में सोनावाल, सरमा और अगप अध्यक्ष अतुल बोरा भी मौजूद थे. भाजपा ने जिन 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की उन पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है. राज्य में तीन चरणों में मतदान होने हैं.

महंत का चल रहा मंथन

भाजपा ने बरहमपुर सीट अगप से अपने खाते में ली है और वहां से जीतू गोस्वामी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. दो बार असम के मुख्यमंत्री रहे प्रफुल्ल कुमार महंत 1991 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि महंत किसी क्षेत्रीय दल के बैनर तले वहां से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. महंत का फिलहाल दिल्ली में इलाज चल रहा है. इसी प्रकार भाजपा ने लखीमपुर और कमालपुर सीट भी अगप से ले ली है. लखीमपुर से महंत के करीबी और पूर्व मंत्री उत्पल दत्त विधायक हैं जबकि कमालपुर से अगप के ही सत्यव्रत कलिता विधायक हैं.

इनको यहां से मिला टिकट

भाजपा ने कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों को भी टिकट दिया है जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे. पार्टी ने अजंता नेयोग को गोलाघाट से और गौतम रॉय को काटिगोराह से उम्मीदवार घोषित किया है. भाजपा ने जिन उम्मीदवारों को फिर से टिकट दिया है उनमें विधानसभा अध्यक्ष हितेन्द्र नाथ गोस्वामी (जोरहाट), मंत्रियों में रंजीत दत्ता (बेहाली), जोगेन मोहन (माहमोरा), नबा कुमार डोली(धाकुआखाना) , परिमल शुक्लावैद्य (धोलाई), भाबेश कलिता (रांगिया) और पीयूष हजारिका (जागीरोड) शामिल हैं.

कोई नहीं है टक्कर में

वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 60 सीटों पर जीत मिली थी जबकि अगप को 14 सीटों पर जीत मिली थी. यूपीपीएल भाजपा के साथ गठबंधन का हाल ही में हिस्सा बनी है. फिलहाल विधानसभा में उसका एक भी सदस्य नहीं है. पिछले चुनाव में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने भाजपा और अगप के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उसने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार चुनाव में बीपीएफ ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया है.

मोदी की सहमति से जारी सूची

असम में 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा. पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा. नामांकन की आखिरी तारीख नौ मार्च है. उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए बृहस्पतिवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़ें-असम विधानसभा चुनाव : भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

इस बार के चुनाव असम में भाजपा को अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है. वहां उसका सामना कांग्रेस और एआईयूडीएफ के गठबंधन से है. भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में 10 सालों के कांग्रेस शासन का अंत करते हुए पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सत्ता हासिल

Last Updated : Mar 6, 2021, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details