नई दिल्ली : भाजपा ने शुक्रवार को आगामी असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल माजुली से, प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दास पटाचारकुची से और राज्य सरकार के मंत्री हेमंत विश्व सरमा जलकुबारी से चुनाव लड़ेंगे.
भाजपा असम में अपने सहयोगी दलों असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. सीटों के तालमेल के मुताबिक 126 सदस्यीय राज्य विधानसभा की 26 सीटों पर अगप और आठ सीटों पर यूपीपीएल जबकि शेष 92 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने 11 वर्तमान विधायकों के टिकट काटे हैं जबकि 11 सीटों पर अनुसूचित जनजाति और चार सीटों पर अनुसूचित जाति उम्मीदवारों को टिकट दिया. पार्टी ने वर्तमान विधायक अंगूरलता डेका सहित चार महिलाओं पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.
तीन चरणों में मतदान
भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की और बताया कि जिन 11 विधायकों के टिकट काटे गए हैं उनकी जगह नये चेहरों को मौका दिया गया है. इस संवाददाता सम्मेलन में सोनावाल, सरमा और अगप अध्यक्ष अतुल बोरा भी मौजूद थे. भाजपा ने जिन 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की उन पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है. राज्य में तीन चरणों में मतदान होने हैं.
महंत का चल रहा मंथन
भाजपा ने बरहमपुर सीट अगप से अपने खाते में ली है और वहां से जीतू गोस्वामी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. दो बार असम के मुख्यमंत्री रहे प्रफुल्ल कुमार महंत 1991 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि महंत किसी क्षेत्रीय दल के बैनर तले वहां से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. महंत का फिलहाल दिल्ली में इलाज चल रहा है. इसी प्रकार भाजपा ने लखीमपुर और कमालपुर सीट भी अगप से ले ली है. लखीमपुर से महंत के करीबी और पूर्व मंत्री उत्पल दत्त विधायक हैं जबकि कमालपुर से अगप के ही सत्यव्रत कलिता विधायक हैं.
इनको यहां से मिला टिकट