दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, कहा- गुमराह कर रही कांग्रेस

भाजपा के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता कर राहुल गांधी के आरोपों पर पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

राहुल के आरोपों पर भाजपा का पलटवार
राहुल के आरोपों पर भाजपा का पलटवार

By

Published : Dec 24, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 5:38 PM IST

नई दिल्ली : राहुल के आरोपों पर भाजपा का पलटवार किया है. भाजपा ने कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है. भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता में कहा कि आज भारतीय राजनीति के चिरयुवा, चिरव्याकुल, चिरव्यथित राहुल गांधी ने अपने स्वभाव के अनुरूप निराधार आरोप लगाया है. उन्होंने जो बोला है वो आदतन, शरारतन बोला है.

उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं.

त्रिवेदी ने कहा कि राहुल वायनाड से सांसद हैं, क्या केरल में एपीएमसी एक्ट है? अगर नहीं है तो वहां के किसानों के साथ आप क्यों नहीं खड़े हैं?

उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ सरकार के संबंध है.

यह भी पढ़ें-सरकार ने किसान संगठनों को बातचीत का न्योता भेजा

उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंकरण की सबसे बड़ी एमएनसी (MNC) नेस्ले है, उसका पंजाब में लंबे समय से काम चल रहा है. दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है पेप्सिको, 1988 से वो काम कर रही है. इन बड़ी-बड़ी कंपनियों से पंजाब में लाभ हो रहा है या नुकसान?

भाजपा नेता ने कहा कि बुधवार को चौधरी चरण सिंह की जयंती थी और कल अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. क्या दोनों पर कांग्रेस ने देशद्रोह के मुकदमे नहीं लगाए? दोनों को जेल में नहीं डाला?

उन्होंने कहा कि चौधरी साहब की सरकार को बर्खास्त करने वाले, उन्हें धोखा देने वाले, उन्हें जेल में डालने, उनके लिए अपशब्द कहने वाले अगर कहते हैं कि हम किसानों के साथ खड़े हैं, तो किसान भाइयों से निवेदन है कि इनकी फितरत को पहचानिए.

Last Updated : Dec 24, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details