दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी को सर्वोच्च रेटिंग मिलना उनकी नीतियों का समर्थन : भाजपा - भाजपा

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने कहा कि वैश्विक पसंद की रेटिंग में देश के शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च रैंकिंग मिलना देश के लिए सम्मान और गौरव की बात है. यह उनकी जन कल्याणकारी नीतियों के लिए जनता के आशीर्वाद का परिणाम है.

भाजपा
भाजपा

By

Published : Sep 5, 2021, 11:00 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को सर्वाधिक स्वीकार्य (Highest Approval Rating) नेता बताने वाले एक वैश्विक सर्वेक्षण (Global Survey) का हवाला देते हुए रविवार को कहा कि यह दिखाता है कि उनकी जन हितैषी नीतियों को कितना समर्थन हासिल है.

वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता रेटिंग पर नियमित नजर रखने वाली कंपनी मॉर्निंग कन्सल्ट ने इस सूची में 70 फीसदी लोगों की पसंद के रूप में मोदी को शीर्ष पर रखा है. इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी शामिल किया गया है.

पढ़ें :पीएम मोदी बने दुनिया के नेता नं. 1, बाइडेन से भी ज्यादा 'अप्रूवल रेटिंग'

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने कहा कि वैश्विक पसंद की रेटिंग में देश के शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च रैंकिंग मिलना देश के लिए सम्मान और गौरव की बात है. यह उनकी जन कल्याणकारी नीतियों के लिए जनता के आशीर्वाद का परिणाम है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा अभूतपूर्व रूप से बढ़ी है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि वैश्विक पसंद के मामले में सर्वाधिक रेटिंग प्राप्त करने वाले वैश्विक नेता हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्हें 70 प्रतिशत स्वीकार्यता के साथ सर्वोच्च रेटिंग मिली है. बधाई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details