नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बुधवार को भाजपा पर लोगों को धमकाने और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाने के बाद, भाजपा ने राहुल गांधी पर 'विदेश यात्राओं के दौरान भारत का अपमान' करने का आरोप लगाया. बता दें कि कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के सिलिकॉन वैली कैंपस में एक कार्यक्रम में मॉडरेटर और दर्शकों के सवालों का जवाब देते हुए, गांधी ने कहा कि वह स्पष्ट रूप से भाजपा की 'कमजोरियां' देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक उद्यमी के रूप में, मैं स्पष्ट रूप से भाजपा में कमजोरियों को देख सकता हूं... उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष ठीक से गठबंधन करता है तो भाजपा को हराया जा सकता है.
कर्नाटक चुनाव का दिया उदाहरण : उन्होंने कहा कि अगर आप कर्नाटक चुनाव देखें तो सामान्य समझ यह है कि कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी से लड़ाई लड़ी और बीजेपी को हरा दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस जीत को सभी अलग-अलग तरह से देख रहे हैं. लेकिन कोई भी ठीक तरह से नहीं देख रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस ने भाजपा से मुकाबले के लिए बिलकुल नई रहा बनाई. जिसके सूत्र हमें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मिले थे. गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से अलग दृष्टिकोण का इस्तेमाल किया. कर्नाटक में जो कुछ हुआ, उसके तत्व 'भारत जोड़ यात्रा' से निकले.
सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप:गांधी ने अपने संबोधन में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोगों को 'धमकी' दे रही है और देश की एजेंसियों का 'दुरुपयोग' कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को धमका रही है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. भारत जोड़ो यात्रा इसलिए शुरू हुई क्योंकि लोगों से जुड़ने के लिए हमें जिन सभी साधनों की जरूरत थी, वे सभी भाजपा-आरएसएस द्वारा नियंत्रित थे. उन्होंने कहा कि हम यह भी महसूस कर रहे थे कि किसी तरह राजनीतिक रूप से कार्य करना काफी कठिन हो गया था. इसीलिए हमने भारत के सबसे दक्षिणी सिरे से श्रीनगर तक चलने का फैसला किया.