दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश यात्राओं में भारत का अपमान, राहुल गांधी की आदत, अमेरिका में भाषण पर बीजेपी का पलटवार

राहुल गांधी तीन दिनों के दौरे पर भारतीय समय के अनुसार मंगलवार देर शाम अमेरिका पहुंचे. यहां वह अलग-अलग समुदाय और वर्गों के भारतीय नागरिकों से मिल रहे हैं. अपने भाषणों में लागु गांधी लगातार देश की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला कर रहे है. तंज कस रहे है. जिसकी तीखी प्रतिक्रिया भाजपा नेताओं की ओर से देखने को मिल रही है.

congress leader rahul gandhi US speech
अमेरिका में राहुल गांधी

By

Published : Jun 1, 2023, 12:10 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बुधवार को भाजपा पर लोगों को धमकाने और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाने के बाद, भाजपा ने राहुल गांधी पर 'विदेश यात्राओं के दौरान भारत का अपमान' करने का आरोप लगाया. बता दें कि कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के सिलिकॉन वैली कैंपस में एक कार्यक्रम में मॉडरेटर और दर्शकों के सवालों का जवाब देते हुए, गांधी ने कहा कि वह स्पष्ट रूप से भाजपा की 'कमजोरियां' देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक उद्यमी के रूप में, मैं स्पष्ट रूप से भाजपा में कमजोरियों को देख सकता हूं... उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष ठीक से गठबंधन करता है तो भाजपा को हराया जा सकता है.

कर्नाटक चुनाव का दिया उदाहरण : उन्होंने कहा कि अगर आप कर्नाटक चुनाव देखें तो सामान्य समझ यह है कि कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी से लड़ाई लड़ी और बीजेपी को हरा दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस जीत को सभी अलग-अलग तरह से देख रहे हैं. लेकिन कोई भी ठीक तरह से नहीं देख रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस ने भाजपा से मुकाबले के लिए बिलकुल नई रहा बनाई. जिसके सूत्र हमें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मिले थे. गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से अलग दृष्टिकोण का इस्तेमाल किया. कर्नाटक में जो कुछ हुआ, उसके तत्व 'भारत जोड़ यात्रा' से निकले.

सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप:गांधी ने अपने संबोधन में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोगों को 'धमकी' दे रही है और देश की एजेंसियों का 'दुरुपयोग' कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को धमका रही है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. भारत जोड़ो यात्रा इसलिए शुरू हुई क्योंकि लोगों से जुड़ने के लिए हमें जिन सभी साधनों की जरूरत थी, वे सभी भाजपा-आरएसएस द्वारा नियंत्रित थे. उन्होंने कहा कि हम यह भी महसूस कर रहे थे कि किसी तरह राजनीतिक रूप से कार्य करना काफी कठिन हो गया था. इसीलिए हमने भारत के सबसे दक्षिणी सिरे से श्रीनगर तक चलने का फैसला किया.

भाजपा की प्रतिक्रिया : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी अपनी हर विदेश यात्रा में भारत का अपमान करना आदत बना चुके हैं. मंत्री ने ट्विट किया कि उनकी यह प्रायोजित यात्रा भी उसी ओर बढ़ रही है. यह राहुल गांधी की कुंठा ही है कि अपमान तो प्रधानमंत्री मोदी जी का करना चाहते हैं, लेकिन विदेशों में भारत को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. राहुल गांधी विदेशों में कह रहे 80 के दशक में में दलितों पर, अनुसूचित जाति के परिवारों पर अत्याचार होता था. राहुल जी यह बताना भूल गये कि तब देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी.

ऑस्ट्रेलियाई पीएम का पीएम मोदी को 'बॉस' कहना राहुल को नहीं आया पंसद :केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल जी बताएं कि क्या दलितों, अनुसूचित जाति के लोगों व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को कांग्रेस का संरक्षण मिला था? राहुल गांधी यह सब करके क्या हासिल करना चाहते हैं? अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंतर देखें. जब पीएम मोदी आते हैं विदेश में, वह पीएम और अन्य देशों के राष्ट्रपतियों से मिलते हैं. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने पीएम मोदी को 'बॉस' कहा, शायद राहुल गांधी को यह पसंद नहीं आया.

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख ने लगाया सेंगोल के अपमान का आरोप : तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा कि वास्तविक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए व्यक्ति को देश में होना चाहिए. अन्नामलाई ने लिखा कि आपने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगा दिया, और अब आप तमिलनाडु के शैव अधीनाम द्वारा दिये गये राजदंड के अनुष्ठानों का मजाक उड़ा रहे हैं. अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि आपकी पार्टी ने चलने वाली छड़ी के रूप में जो फेंक दिया था. उन्होंने कहा कि आज सेंगोल को उसके सही स्थान पर बहाल कर दिया गया है.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में, कैंब्रिज विश्वविद्यालय में गांधी की टिप्पणी कि भारतीय लोकतंत्र पर हमला हो रहा है पर भाजपा हमलावर हो गई थी. भाजपा ने तब भी राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर देश की छवि खराब करने का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details