कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता व मंत्री शुभेंदु अधिकारी के शुक्रवार को पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद भाजपा ने उनके निर्णय का स्वागत करते हुए इसे तृणमूल कांग्रेस के पतन की शुरुआत बताया. भाजपा ने कहा कि अगर दिग्गज नेता भगवा दल में शामिल होते हैं, तो यह दोनों के लिए फायदेमंद होगा.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकल रॉय ने अधिकारी की प्रशंसा की और कहा कि यह उन पर निर्भर करता है कि वह भाजपा में शामिल होते हैं अथवा नहीं. बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उनकी पार्टी के द्वार अधिकारी और कई अन्य नेताओं के लिए खुले हुए हैं.
उन्होंने अधिकारी के इस्तीफे को 'तृणमूल कांग्रेस के अंत' का सूचक बताते हुए कहा कि पार्टी का 'अस्तित्व मिट' जाएगा. घोष ने यहां पत्रकारों से कहा कि शुभेंदु अधिकारी का तृणमूल कांग्रेस छोड़ना केवल एक झांकी है. सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेता इसके कामकाज के तरीके से नाराज हैं. हमने अपने द्वार खोल रखे हैं.
घोष ने कहा कि अधिकारी का इस्तीफा तृणमूल कांग्रेस के पतन की शुरुआत है और दावा किया कि टीएमसी का अस्तित्व मिट जाएगा. पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को राज्य के परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया.