नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की रैली को लेकर हमला बोला. इस संबंध मेंभाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ( Sambit Patra) ने कहा कि यह कांग्रेस की परिवार बचाओ रैली थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ परिवार के दो सदस्यों की पार्टी है, उसमें तीसरा व्यक्ति अध्यक्ष नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दर्जनों नेता जमानत पर बाहर हैं.
उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) महंगाई के विषय पर बोल रहे थे, उन्होंने आटा भी लीटर में कनवर्ट किया है. वो जानते नहीं हैं कि आलू जमीन के नीचे होता है या ऊपर? वो जानते नहीं हैं कि कि आटा सॉलिड है या लिक्विड? मगर बोलते हर विषय पर हैं. पात्रा ने कहा कि 5,000 करोड़ के नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी बेल पर बाहर हैं, जांच चल रही है. जो लोग भ्रष्टाचारी हैं और जिनको लगता था कि भ्रष्टाचार उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, आज वो डरे हुए हैं. इसी डर की वजह से आप के भाषण में नफरत और क्रोध झलक रहा था.साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की न्यायपालिका सबसे सशक्त है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने न्याय व्यवस्था पर हमला किया है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट को राहुल गांधी के बयान को संज्ञान में लेना चाहिए.
इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस की रैली का असली मकसद गांधी परिवार को बचाना और परिवार के वंशज राहुल गांधी को फिर से 'लान्च' करना है. राठौर ने कहा, 'यह रैली परिवार को बचाने के लिए है न कि मूल्य वृद्धि के विरोध में. साथ ही यह राहुल गांधी को फिर से 'लॉन्च' करने के लिए है जिन्हें राजनीति में कई बार 'लॉन्च' किया गया है. यह रैली 'राहुल गांधी रिलॉन्च 4.0' है, क्योंकि कोई भी कांग्रेस का नेतृत्व नहीं करना चाहता है.'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी '2014 से अब तक 90 फीसदी चुनाव हार चुकी है. उत्तर प्रदेश के चुनावों में 90 फीसदी से ज्यादा सीटों पर उसकी जमानत जब्त हो गई.' भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस जमीनी हकीकत से अनजान है, और 'उसके पास कोई दूरदृष्टि नहीं है, कोई नीति नहीं है और कोई नेतृत्व नहीं है.' राजस्थान से सांसद राठौर ने वहां की कांग्रेस सरकार और उसके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि भले ही 'महिलाओं और संतों के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हुई' है, गहलोत 'गांधी परिवार को राज्य में कानून और व्यवस्था पर प्राथमिकता दे रहे हैं.' राठौर ने कहा, 'जब भी कानून प्रवर्तन एजेंसियां ... गांधी परिवार को बुलाती हैं तो राजस्थान के मुख्यमंत्री दिल्ली आते हैं और राज्य के हितों को कम प्राथमिकता देते हैं.'
ये भी पढ़ें - राहुल ने महंगाई और बेरोगारी पर मोदी सरकार को घेरा, बोले- सारे रास्ते बंद हो चुके हैं, सिर्फ ..