नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge new Congress president) को 'महाकठपुतली' करार दिया है. मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने को लेकर 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए तरुण चुग ने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है कि वे किसे पार्टी अध्यक्ष चुनते हैं. साथ ही खड़गे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कठपुतलियों में भी महाकठपुतली ढूंढी गई है.
भाजपा महासचिव तरुण चुग से बातचीत भाजपा नेता ने सवाल किया कि अगर सचमुच कांग्रेस में लोकतंत्र है तो अशोक गहलोत और दिग्विजय सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने क्यों नहीं दिया गया. तरुण चुग ने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होने से पार्टी की हालत सुधरने वाली नहीं है, क्योंकि कांग्रेस वेंटिलेटर पर है, इसे कोई पुनर्जीवित नहीं कर सकता है.
इधर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को 'रबड़ स्टांप' बताया. जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद राठौड़ ने शशि थरूर की टीम द्वारा उत्तर प्रदेश में चुनाव के संचालन में अनियमितता के कथित आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब पार्टी दो लोगों के बीच आंतरिक चुनाव ठीक से नहीं करा सकती है तो वह राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव कैसे संभाल पाएगी.
उन्होंने कहा, 'एक मजबूत लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष की जरूरत होती है. लंबे समय के बाद कांग्रेस पार्टी एक परिवार से दूर नजर आ रही है लेकिन फिर भी उसने 'रबड़ स्टांप' तलाश लिया है. उनका आंतरिक चुनाव सिर्फ एक धोखाधड़ी और नाटक है.' उन्होंने सवाल किया, 'एक विरोधी ने आरोप लगाए और जब पार्टी दो के बीच चुनाव नहीं करा सकती, तो वह राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव कैसे संभाल सकती है.'
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की मजबूती के लिए सभी को कार्यकर्ता के रूप में मिलकर काम करना होगा : खड़गे