नई दिल्ली : पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाब के लिए एक लाख करोड़ रुपये देने की मांग की है. इसको लेकर बीजेपी नेता ने भगवंत मान पर हमला बोल दिया है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि उन्हें हैरानी है कि पंजाब के मुख्यमंत्री जिन्होंने और जिनकी पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे. अब उस वादे को निभाने के लिए देश के प्रधानमंत्री से पैसे मांग रहे हैं.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि चुनाव से पहले तो पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने बड़े बड़े वादे किए थे. लोगों को लुभाने के लिए कई लोकलुभावने वादे किए. तब भगवंत मान यह कहते थे कि जो भ्रष्टाचार अब तक प्रदेश में चल रहा है उसे खत्म करेंगे. उससे पैसा इकट्ठा कर राज्य के विकास में लगाएंगे. अब जब सरकार बन गई है और जो वादे इन्होंने किए थे उसको लेकर पैसे देश के प्रधानमंत्री से मांग रहे हैं. ऐसे तो किसी भी सूबे की सरकार चुनाव जीतने के लिए फ्री के वादे कर देगी और फिर बाद में पैसे केंद्र सरकार से मांगेगी.