आगरा:आगरा की राजनीति में सक्रिय रहे भाजपा के राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे का दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में सोमवार सुबह निधन हो गया. दिल्ली स्थित आवास पर अचानक तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. भाजपा सांसद के निधन की खबर से परिजन और भाजपाइयों में शोक की लहर है. वे आगरा की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय थे. दो बार आगरा छावनी से विधायक रहे और कल्याण सिंह सरकार में वित्त राज्यमंत्री बने थे. इसके साथ ही पार्टी ने तमाम बड़ी जिम्मेदारियां भी सौंपी थीं.
भाजपा नेता प्रांशु दुबे ने बताया कि रविवार तक पिताजी (सांसद हरद्वार दुबे) बिल्कुल ठीक थे. रविवार देर रात अचानक हार्ट में दर्द होने की शिकायत पर उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां कुछ देर बाद ही सांसें थम गईं. सोमवार दोपहर तक उनका पार्थिव शरीर आगरा आएगा. सोमवार देर शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
आगरा में थे भाजपा के आखिरी पांडव
बता दें कि आगरा में भाजपा के पांच पांडव के नाम से नेता मशहूर थे. इसमें हरद्वार दुबे भी शामिल थे. वे भाजपा के पांच पांडवों में से आखिरी पांडव बचे थे. सांसद हरद्वार दुबे से पहले राजकुमार सामा, भगवान शंकर रावत, रमेशकांत लवानिया और सत्य प्रकाश विकल का निधन हो चुका है. इन पांचों को ही भाजपा का पांच पांडव कहा जाता था. इन लोगों ने आगरा में जनसंघ और भाजपा की जड़ें जमाई थीं.