नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कोयला आयात में अडाणी समूह द्वारा कीमतें बढ़ा-चढ़ाकर दिखाये जाने की खबरों पर सरकार के खिलाफ राहुल गांधी के आरोपों को लेकर बुधवार को उन पर पलटवार किया. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (BJP spokesperson Gaurav Bhatia) ने दावा किया कि उद्योग समूह से जुड़ा मामला उच्चतम न्यायालय में है और इस मुद्दे पर राहुल गांधी के बयान दर्शाते हैं कि उन्हें संविधान या उच्चतम न्यायालय पर भरोसा नहीं है. गांधी परिवार को दुनिया में 'सबसे भ्रष्ट' परिवार करार देते हुए भाटिया ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी स्वयं नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर या अपने बहनोई रॉबर्ट वाद्रा के कथित घोटालों के बारे में कभी नहीं बोलते. इससे पहले राहुल गांधी ने आज दिन में ब्रिटिश समाचार पत्र फाइनेंशियल टाइम्स में प्रकाशित अडाणी समूह से संबंधित एक खबर का हवाला देकर इस कारोबारी समूह पर कोयले के आयात में ज्यादा कीमत दिखाकर 12,000 करोड़ रुपये की चोरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों में जांच क्यों नहीं हो रही है?
भाटिया ने इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के मुद्दे पर फिलस्तीन पर कुछ विपक्षी नेताओं के रुख को लेकर उन पर भी हमला बोला. उन्होंने इजराइल पर हमास चरमपंथियों के हमले के संदर्भ में कहा कि विदेश नीति भारत सरकार का अधिकार क्षेत्र है, लेकिन कुछ विपक्षी दल केवल तुष्टीकरण की राजनीति में रुचि रखते हैं और एक आतंकवादी संगठन की निंदा नहीं कर सकते. भाटिया ने आरोप लगाया कि कुछ सांसद खुद को देश से ऊपर समझते हैं और उन्होंने देश के हितों की अनदेखी करने वाले बयान दिये. विपक्ष के अनेक नेताओं ने हाल में यहां फलस्तीन के राजदूत से मुलाकात कर फलस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित की थी और गाजा पर हमलों को लेकर इजराइल की आलोचना की.