नई दिल्ली :भाजपा ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (BJP Spokesperson Gaurav Bhatia) ने कैप्टन अमरिंदर पर हमला बोला और कहा कि आपकी नाक के नीचे अनियमितता और भ्रष्टाचार हो रहा है, ऐसे में आपको कोई हक नहीं है कि आप मुख्यमंत्री के संवैधानिक पद पर बने रहें. आपको तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. जो ईमानदारी से सेवा कर सके, केवल उसी को सीएम बने रहने का अधिकार है.
उन्होंने कहा है कि आज भारत का हर नागरिक और विशेषकर पंजाबी समुदाय आहत है. गौरव भाटिया ने कहा कि कोरोना महामारी के गंभीर संकट के बावजूद कांग्रेस का बीएमडब्ल्यू मॉडल पंजाब और राजस्थान में देखा गया है, जिससे परेशानी खड़ी हुई है.
पंजाब सरकार पर ड्रग लाइसेंस में भ्रष्टाचार के आरोप भाटिया ने कहा कि लाखों करोड़ रुपये की दवाएं, वेंटिलेटर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार मुहैया करा रही है, लेकिन ये लोग दीमक की तरह देश को खाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब की सूट-बूट की सरकार निजी अस्पतालों की चिंता कर रही है. उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति भी महंगी वैक्सीन ले, जिसके बाद ये पैसा कांग्रेस पार्टी के पास आएगा. यह वसूली होगी, भ्रष्टाचार होगा.
'आपदा के समय भी भ्रष्टाचार करती है कांग्रेस की सरकार'
गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचारी आचरण को हम आपके सामने रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में कुछ दिन पहले मुनाफाखोरी का वसूली मॉडल सामने आया था. वैक्सीन को निजी अस्पतालों को बेचा जा रहा है. उस घोटाले में अभी तक उचित कार्रवाई भी नहीं हुई, अब फतह कोविड किट स्कैम आया है.
पंजाब सरकार ने इस आपदा के समय ये निर्णय लिया है कि फतह कोविड किट नागरिकों के लिए खरीदेंगे.
गौरव भाटिया ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में पहला टेंडर आया जिसमें इस किट की कीमत बढ़ाकर 837 तय की गई थी. इस टेंडर में 17,000 किट लेने का निर्णय हुआ. लेकिन अभी तक ये जानकारी भी नहीं है कि ये किट जनता के लिए आई भी या नहीं. 20 अप्रैल को दूसरे टेंडर में इन्हीं किट की कीमत 837 रु से बढ़कर 1,226 रु हो जाती है. तीसरे टेंडर में फिर से किट की कीमत बढ़ाकर 1,338 रु कर दी जाती है.
उन्होंने कहा कि एक मेंडेटरी ड्रग लाइसेंस होता है, जो उन सबके लिए अनिवार्य है, जो सरकार को कोई भी दवाई या उससे संबंधित वस्तु देता है.
लेकिन ये जो दूसरा और तीसरा टेंडर लाया गया, उनके पास ये लाइसेंस नहीं था. उसके बावजूद आनन फानन में बड़े दामों पर, बिना पारदर्शिता के ये सरकारी टेंडर इस कंपनी को दे दिया गया.
यह भी पढ़ें-पंजाब कांग्रेस कलह : पैनल की रिपोर्ट कल सौंपे जाने की संभावना
गौरव भाटिया ने कहा कि ये जनता का रुपया था. आपदा के समय भी कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार करती है, वसूली करती है. पंजाब की जनता जवाब मांग रही है कि उनकी मेहनत की कमाई से घूसखोरी, वसूली क्यों हो रही है.
'सोनिया और राहुल गांधी चुप्पी तोड़ें'
भाजपा की ओर से गौरव भाटिया ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तो चुप्पी साधी हुई है, लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी तो देश की जनता को जवाब देंगे. सोनिया और राहुल गांधी इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ें. जनता जानना चाहती है कि हमारी मेहनत की कमाई से घूसखोरी और कमीशनखोरी क्यों कर रहे हैं ? पंजाब में क्यों भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नेतृत्व अपनी चुप्पी नहीं तोड़ता, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि पंजाब में भ्रष्टाचार हो रहा है, एक और घोटाला हुआ है.