नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग (BJP national general secretary Tarun Chugh) ने कहा कि राहुल गांधी जो सवाल कर रहे हैं, पहले वह इस सवाल का जवाब दें कि 2017 में कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से वायदा करवाया था, अपने घोषणा पत्र में कि 60 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी.
भाजपा ने दिया राहुल का जवाब, पूछा- आप कब पूरा करेंगे वादा ? ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में चुग ने कहा कि 60 लाख फॉर्म भरवाए गए थे मगर 60 लोगों को भी नौकरी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज माफी की बात की गई थी मगर पंजाब की सरकार ने 1 रुपये का भी कर्ज माफ नहीं किया. उन्होंने राहुल गांधी से सीधे सवाल करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी यह बताएंगे कि श्रीमती नवजोत कौर सिद्धू दशहरे के दौरान एक कार्यक्रम में थीं और वहां लोग ट्रेन से कटकर मर गए थे उन्हें एक रुपये भी सरकार ने मुआवजा क्यों नहीं दिया.
चुग ने कहा कि राहुल गांधी सीधे-सीधे किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर किसान बिल वापस लिया और किसानों का सम्मान करते हुए भी इस बिल में तमाम फायदे होने के बावजूद भी उन्होंने किसानों की सुनी, मगर किसानों के कुछ नेता भी राजनीतिक पार्टियों के हाथ में खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें - नीतीश के बयान पर थमा विवाद, महिला विधायक बोलीं- गलतफहमी हुई थी !
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस में शामिल हुए मूसा वाला को लेकर पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मूसा वाला वह व्यक्ति है जो गैंगस्टर को प्रमोट करते हैं और पंजाब एक बॉर्डर राज्य है और इसके लिए ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल करना राज्य के लिए खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि क्या एक राजनीतिक पार्टी को कोई साफ छवि का व्यक्ति नहीं मिल रहा जो ऐसे लोगों की भर्ती की जा रही है.