नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष समेत कई नेताओं और सांसदों ने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर कथित राजनीतिक हिंसा के खिलाफ आज (बुधवार) धरना दिया.
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए. वहीं, मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कोलकाता में अपनी पार्टी की वार्षिक शहीद दिवस रैली आयोजित की. इसके साथ ही पेगासस जासूसी विवाद पर केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा. घोष ने राज्य में हिंसा के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की.
पढ़ें-पेगासस फोन टैपिंग आरोपों पर संसदीय समिति 28 जुलाई को कर सकती है पूछताछ