छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर सड़क से सदन तक संग्राम, पूर्व मंत्री मूणत को टांगकर ले गई पुलिस - पीसीसी चीफ मोहन मरकाम
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध को लेकर सड़क से लेकर सदन तक हंगामा जारी है. इसी कड़ी में भाजपा ने विधानसभा घेराव करने की कोशिश (BJP Protest on deteriorating law and order in Chhattisgarh) की. बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई. पुलिस पूर्व मंत्री राजेश मूणत को टांगकर अपने साथ ले गई.
पूर्व मंत्री मूणत को टांगकर ले गई पुलिस
By
Published : Jul 26, 2022, 8:06 PM IST
रायपुर:प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था लूट , डकैती , बलात्कार जैसे मामलों को लेकर भाजपा ने विधानसभा घेरने की कोशिश (BJP Protest on deteriorating law and order in Chhattisgarh) की. रायपुर स्थित पंडरी से सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए निकले जिन्हें पुलिस ने मोआ ब्रिज के पास बैरिकेडिंग कर रोका. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझपटी भी देखने को मिली. विधानसभा घेराव के दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , वरिष्ठ नेता राजेश मूणत , जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पूर्व मंत्री को टांगकर ले गई पुलिस :इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने जब विधानसभा की ओर कूच किया तो पुलिस ने उन्हें रोका. नहीं रुकने पर राजेश मूणत सड़क पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस उन्हें टांगकर अपने साथ ले गई.
कानून व्यवस्था पर सड़क से सदन तक हंगामा
कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन :भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी (BJP District President Srichand Sundrani) ने बताया " प्रदेश में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही. राजधानी में दिनदहाड़े चाकूबाजी और हत्या की घटनाएं देखने को मिलती है. अकरतला में दुष्कर्म की घटना होती है. छोटे-छोटे बच्चे नाबालिग पॉकेट में चाकू लेकर घूम रहे हैं. बच्चे ही नहीं बल्कि महिलाएं भी आपराधिक गतिविधियों में नजर आ रही हैं. राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके में नाबालिग युवती युवक को गाड़ी साइड ना करने के नाम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मार देती है. जब राजधानी में इस तरह की कानून व्यवस्था होगी तो प्रदेश का क्या हाल होगा. प्रदेश में बिगड़ते लॉ एंड आर्डर की स्थिति को लेकर भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने निकले.'' कांग्रेस का प्रदर्शन पर जवाब : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ने कहा " छत्तीसगढ़ में यदि अपराध घटे हैं. तो सरकार ने उस पर कार्रवाई भी की है. तत्काल अपराधियों पर कार्रवाई की गई है. उसे बक्शा नहीं गया है. आपराधिक मामलों को लेकर सरकार सख्त है" क्या हैं आपराधिक आंकड़ें :एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़(NCRB report of Chhattisgarh) में दर्ज सभी तरह के अपराधिक मामलों पर गौर करे तो साल 2018 में 98 हजार 223 , साल 2019 में 96 हजार 561 , साल 2020 में 1 लाख 3 हज़ार 173 केस दर्ज किया गया है. प्रदेश में 2019 में दुष्कर्म के 1 हजार 36 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 2020 में 1 हजार 210 मामले दर्ज हुए हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट 2020 के अनुसार प्रदेशभर में हुए अपराधिक मामले
अपराध का प्रकरण
संख्या
हत्या
972
हत्या का प्रयास
720
महिलाओं पर हमला
1187
सेक्सुअल हैरेसमेंट
171
अपहरण
2008
चोरी
6040
डकैती
85
धोखाधड़ी
420
दहेज प्रताड़ना
641
छत्तीसगढ़ विधानसभा में अपराध पर हंगामा :सोमवार को सत्र में विपक्ष ने राज्य सरकार को प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर घेरा. साथ ही सदन में जमकर हंगामा भी (law and order issue in chhattisgarh assembly) किया. शून्यकाल में बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने रायपुर में गला रेतकर नाबालिग लड़की द्वारा हत्या , लूट , अकरतला दुष्कर्म मामला और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किए. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा " उत्तर प्रदेश से आकर अपराधी यहां शरण ले रहे हैं. केवल दिखावे के लिए कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक होती है. किशोरों की हत्या में छत्तीसगढ़ देश में पहले नंबर पर है."