जालना: महाराष्ट्र के जालना जिले के पर्तूर की एक गली का नाम 'पाकिस्तान स्ट्रीट' है. पर्तूर नगर पालिका द्वारा लगाए गए संपत्ति कर की रसीद मे यह बात सामने आई है. वर्तमान में पर्तूर नगर पालिका कांग्रेस के नियंत्रण में है. नगर पालिका द्वारा जारी संपत्ति कर रसीद को लेकर भाजपा ने रोष व्यक्त किया है. जिसमें पर्तूर में पाकिस्तान की गली का जिक्र है.
महाराष्ट्र के जालना में पाकिस्तान स्ट्रीट, भाजपा ने जताया विरोध - Pakistan Street in Jalna
महाराष्ट्र के जालना जिले के पर्तूर की एक गली का नाम 'पाकिस्तान स्ट्रीट' है. पर्तूर नगर पालिका द्वारा लगाए गए संपत्ति कर की रसीद मे यह बात सामने आई है.
महाराष्ट्र के जालना में पाकिस्तान स्ट्रीट
पढ़ें: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में दंपत्ति पर बाघ का हमला: पत्नी का शव मिला, पति अभी भी लापता
साथ ही इस मौके पर नगर पालिका का अराजक मामला भी सामने आया है. इस बीच पर्तूर के भाजपा विधायक बबनराव लोणीकर (भाजपा विधायक बबनराव लोणीकर) ने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस पर्तूर में पाकिस्तान बनाना चाहती है. उन्होंने इसका विरोध किया है.