दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Hate Speech: सिविल लाइन थाने के बाहर गिड़गिड़ाते नजर आए मूणत, जानिए क्यों कहा- मेरी एफआईआर दर्ज कर लो साहब - हेटस्पीच पर कार्रवाई के खिलाफ

रायपुर में हेट स्पीच पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को भाजपा ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया. सिविल लाइन थाना के बाहर कई नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ धरना दिया. इस बीच राजेश मूणत थाने के बाहर गिड़गिड़ाते नजर आए. मूणत एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगाते नजर आए.Raipur civil line police station

Raipur civil line police station
थाने के बाहर गिड़गिड़ाते नजर आए मूणत

By

Published : Apr 17, 2023, 6:16 PM IST

भाजपा ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया

रायपुर:पुलिस की ओर से हेट स्पीच को लेकर कई भाजपा पदाधिकारियों नोटिस देने के बाद से ही भाजपाई गुस्से में हैं. इसके खिलाफ सोमवार को भाजपाइयों ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया. भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करने के विरोध में भाजपाइयों ने सिविल लाइन थाने तक पैदल मार्च कर बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक शिवरतन शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राजेश मूणत सहित भाजपा के कई बड़े नेता सिविल लाइन थाना पहुंचे.

थाने के बाहर गिड़गिड़ाते नजर आए मूणत:छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राजेश मूणत प्रदर्शन के दौरान थाने के बाहर गिड़गिड़ाते नजर आए. मूणत ने कहा "मेरी एफआईआर दर्ज करलो साहब. मेरा वीडियो बनाकर एसपी साहब को भेज दो. मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया. मेरी एफआईआर दर्ज कर लो. सट्टा लिखने वालों पर एफआईआर दर्ज कर लो साहब. मेरी चोरी की रिपोर्ट लिख लो साहब." राजेश मूणत हाथ जोड़कर लगातार एफआईआर की मांग करते रहे.

8 भाजपाइयों को पुलिस ने दी थी नोटिस:हाल ही में हेट स्पीच मामले में रायपुर एसपी ने भारतीय जनता पार्टी के 8 कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया था. इसी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर कांग्रेस के मंत्री और नेताओं पर हेट स्पीच का मामला दर्ज करने की शिकायत की. भाजपाइयों ने सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, कसडोल विधायक शकुंतला साहू, कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, आरपी सिंह, जयवर्धन बिस्सा के खिलाफ शिकायत की है.

भाजपा ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया

प्रदेश सरकार भाजपा का दमन कर रही है: पैदल मार्च के दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा "हमें पैदल मार्च कर थाना आने की जरूरत इसलिए पड़ रही है, क्योंकि प्रदेश सरकार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का दमन कर रही है. हमारे कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है. झूठे मुकदमे किए जा रहे हैं. अन्याय और अत्याचार के विरोध में हम थाने का घेराव करने निकले हैं."

डरी हुई है भूपेश बघेल सरकार:भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरी तरह से डरे हुए हैं. उनके डर के कारण ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. उन्हें अपने पूर्व इतिहास से शिक्षा लेनी चाहिए. उनके नेताओं ने देश में आपातकाल लगाया था. 19 महीने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जेल में रहे. उसका दुष्परिणाम यह रहा कि देश में पहली बार कांग्रेस की सरकार हटी थी. छत्तीसगढ़ में आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का है."

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh elections छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भूपेश बघेल तो भाजपा मोदी के चेहरे पर लड़ेगी चुनाव!

थाने के बाहर कांग्रेस कार्यालय का लगा दिया पोस्टर:नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. थाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने के बोर्ड पर कांग्रेस कार्यालय का पोस्टर चिपका दिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details