रायपुर:पुलिस की ओर से हेट स्पीच को लेकर कई भाजपा पदाधिकारियों नोटिस देने के बाद से ही भाजपाई गुस्से में हैं. इसके खिलाफ सोमवार को भाजपाइयों ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया. भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करने के विरोध में भाजपाइयों ने सिविल लाइन थाने तक पैदल मार्च कर बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक शिवरतन शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राजेश मूणत सहित भाजपा के कई बड़े नेता सिविल लाइन थाना पहुंचे.
थाने के बाहर गिड़गिड़ाते नजर आए मूणत:छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राजेश मूणत प्रदर्शन के दौरान थाने के बाहर गिड़गिड़ाते नजर आए. मूणत ने कहा "मेरी एफआईआर दर्ज करलो साहब. मेरा वीडियो बनाकर एसपी साहब को भेज दो. मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया. मेरी एफआईआर दर्ज कर लो. सट्टा लिखने वालों पर एफआईआर दर्ज कर लो साहब. मेरी चोरी की रिपोर्ट लिख लो साहब." राजेश मूणत हाथ जोड़कर लगातार एफआईआर की मांग करते रहे.
8 भाजपाइयों को पुलिस ने दी थी नोटिस:हाल ही में हेट स्पीच मामले में रायपुर एसपी ने भारतीय जनता पार्टी के 8 कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया था. इसी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर कांग्रेस के मंत्री और नेताओं पर हेट स्पीच का मामला दर्ज करने की शिकायत की. भाजपाइयों ने सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, कसडोल विधायक शकुंतला साहू, कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, आरपी सिंह, जयवर्धन बिस्सा के खिलाफ शिकायत की है.