नई दिल्ली :दक्षिण भारत में भाजपा के मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कर्नाटक को 'गेट-वे' करार देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि केरल को छोड़कर दक्षिण भारत के सभी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी का जनाधार बढ़ा है. उन्होंने कहा कि पार्टी को केरल में 'अलग तरह' से काम करने की जरूरत है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने एक कार्यक्रम में कहा कि तेलंगाना में भाजपा की प्रबल संभावनाएं हैं जबकि चुनाव नतीजों के इतर अन्य राज्यों में पार्टी ने प्रभाव जमाया है.
दक्षिण भारत में भाजपा की संभावनाओं से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'भाजपा के लिए दक्षिण एक उम्मीद है... कर्नाटक एक रास्ता है. तेलंगाना में संभावनाएं प्रबल हैं. तमिलनाडु में हमने (चुनाव) हारने के बावजूद प्रभाव जमाया.