दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi Disqualified As MP : भाजपा ने कहा-राहुल गांधी कहते थे दुर्भाग्य से सांसद हूं, उनको उससे मुक्ति मिल गई - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अनुराग ठाकुर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद भाजपा ने निशाना साधा. भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को लगता था कि वह कुछ भी कहेंगे और कुछ नहीं होगा. भाजपा ने उस बिल का भी जिक्र किया जिसे राहुल ने 10 साल पहले फाड़ दिया था. पढ़ें पूरी खबर.

Union Minister Dharmendra Pradhan Anurag Thakur
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अनुराग ठाकुर

By

Published : Mar 24, 2023, 5:32 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 5:55 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अयोग्य करार दिए जाने को भाजपा ने सही ठहराया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराया गया है और 2 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. कानून के अनुसार, सजा संसद की सदस्यता से अयोग्यता की ओर ले जाती है.

उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी ने एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री जी के सरनेम के साथ अपशब्द जोड़ा था. जातिवाचक शब्द का प्रयोग करके अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. इस आरोप पर सूरत कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है, उससे साफ है कि भारत की कानून व्यवस्था और प्रजातांत्रिक पद्धति से ऊपर कोई नहीं है.'

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और एक विशेष परिवार चाहता है कि उनके लिए अलग IPC बने, उन्हें सज़ा न हो लेकिन मैं उन्हें याद दिला दूं देश 75 साल से प्रजातंत्र अपना चुका है. आप पिछड़े समाज को गाली देंगे, अपशब्द का इस्तेमाल करेंगे ये सामंती मानसिकता का परिचायक है. हम समूह से अलग हैं क्योंकि हम एक परिवार से आते हैं.'

प्रधान ने कहा कि 'आज साहिबजादे (राहुल गांधी) के चाटुकार छाती पीट रहे हैं, हाय-तौबा कर रहे हैं. आज जो फैसला हुआ है उन्हीं की सरकार में ऑर्डिनेंस के आधार पर हुआ है. आज जब उनकी सदस्याता गई तो, उन्हीं के पार्टी के लोग हाय-तौबा मचा रहे हैं.'

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'राहुल गांधी का पहले से ही असंसदीय आचरण रहा है, अहंकार इनका दिखता रहा है. क्या एक भी सही राय देने वाला कांग्रेस में नहीं बचा या जानबूझकर गलत सलाह दी गई. राहुल गांधी ने पहले ही अपने पार्टी का अध्यादेश फाड़ दिया था आज उन्हीं की पार्टी में से किसी ने खेल कर दिया इन्हें पता नहीं चला.'

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'कहा जाता है कि- भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं. राहुल गांधी कहते थे दुर्भाग्य से सांसद हूं. जो उनको दुर्भाग्य लगता था, आज उससे भी उनके मुक्ति मिल गई. वायनाड के लोगों को भी छुटकारा मिल गया.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इतने लंबे समय से जो लोकसभा के सदस्य हो,2009 से 2014 तक... 5 वर्षों में कभी अमेठी के लिए सवाल नहीं पूछ पाए. इतने वर्षों में मात्र 21 डिबेट्स में भाग लिया. यह अपने आप में उनके बारे में बताता है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अभद्र भाषा का प्रयोग, अपमान करने का काम, अपशब्द बोलना...ये उनकी आदत सी बन गई थी. उनको लगता था कि कुछ भी कह दो, कर दो आपको तो देश में कोई कुछ बोल ही नहीं सकता. वो अपने आपको सभी चीजों से ऊपर समझते थे.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'राहुल गांधी 7 जगह जमानत पर हैं, बार-बार झूठ बोलने, अवमानना के लिए इन्हें बेल दी गई. वे एक आदतन अपराधी हैं, इन्हें ऐसा लगता था कि देश का कानून या कोई व्यक्ति कुछ कर नहीं सकता. इनके पास माफी मांगने के लिए 3 साल लेकिन इन्होंने माफी नहीं मांगी.'

पढ़ें- Rahul Gandhi Disqualified As MP : भाजपा बोली-राहुल गांधी सोचते थे संविधान से ऊपर हैं, कांग्रेस का पलटवार-हम भयभीत या चुप नहीं रहेंगे

पढ़ें-Rahul Gandhi Disqualified : तब इंदिरा गांधी की भी सदस्यता रद्द कर भेज दिया गया था जेल

पढ़ें-Rahul Disqualified: राहुल गांधी को झटका, लोकसभा सदस्यता रद्द

(एजेंसियां)

Last Updated : Mar 24, 2023, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details