अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बीजेपी शासित राज्यों के 8 मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री पहुंचे. अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. सभी ने अयोध्या में रामलला का दर्शन किए और प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में पूजा की.
अयोध्या में जीपी नड्डा के साथ आठ प्रदेशों के मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्रियों ने अपनी पत्नियों के साथ प्रसिद्ध मां सरयू का दूध से अभिषेक किया. इसके बाद सभी ने प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी परिसर में बजरंग बली के दरबार में माथा टेका. इस दौरान हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी रमेश दास और राजू दास ने सभी अतिथियों को अयोध्या की परंपरा के अनुसार हनुमान की पूजा करायी और महावीरी लगायी. यहां पर सभी अतिथियों ने संतों का आशीर्वाद लिया.