नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी महाराष्ट्र के दौरे पर थे. सोमवार को उन्होंने चंद्रपुर सिटी स्थित एक दरगाह का भी दौरा किया. लेकिन इसको बहुत अधिक प्रचारित नहीं किया गया. महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इस यात्रा को लेकर भाजपा पर हमलावर है.
चंद्रपुर सिटी विदर्भ क्षेत्र में आता है. नड्डा यहां पर 'लोकसभा प्रवास योजना' को लॉंच करने आए थे. उन्होंने 2024 की लोकसभा चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया. इसी क्रम में उन्होंने सोमवार सुबह को एक काली मंदिर का दौरा किया. बाद में वह हजरत किबला सैयद बेहबतुल्ला शाह दरगाह पर भी गए. सूत्रों ने बताया कि इस दरगाह पर जाने को लेकर उनकी पहले से कोई प्लानिंग नहीं थी, और थी भी तो किसी को बताया नहीं गया था. नड्डा ने दरगाह पर चादर चढ़ाई. इस दरगाह पर जाने के बाद नड्डा फिर से ज्योतिर्लिंग मंदिर गए. पार्टी ने नड्डा की दोनों तस्वीरें रिलीज कीं, जिसमें वह वहां के मंदिरों में दिख रहे हैं. लेकिन दरगाह वाली तस्वीर पार्टी ने रिलीज नहीं की.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा नेता ने बताया है कि वे दरगाह के विरोधी नहीं हैं. पर, अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि वे अपने हार्ड कोर समर्थकों को नाराज नहीं करना चाहते हैं, इसलिए फोटो रिलीज नहीं की गई. उनका मानना है कि अगर यह फोटो साथ-साथ रिलीज कर दी गई होती, तो उनके कट्टर समर्थकों में नाराजगी देखी जा सकती थी.
महाराष्ट्र के कई इलाकों में ऐसे ही समर्थकों ने हाल ही में कई रैलियां निकाली हैं, जिसमें उन्होंने लव जिहाद का खुलकर विरोध किया. खासकर नासिक, औरंगाबाद, सोलापुर, पुणे, धुले, अमरावती और मुंबई में. इन रैलियों में विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल, साकाल हिंदू मंच और हिंदू जनजागृति मंच की भागीदारी रही है.