दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दरगाह पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानें पार्टी ने क्यों नहीं की पब्लिसिटी - भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दरगाह

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिन पहले महाराष्ट्र गए थे. वहां पर उन्होंने एक दरगाह का दौरा किया था. लेकिन पार्टी ने इसकी पब्लिसिटी नहीं की. वजह है- कट्टर समर्थकों की नाराजगी. पर, विपक्षी दलों ने इसको लेकर भाजपा पर तीखा हमला किया है. महा विकास अघाड़ी ने पूछा है, भाजपा की ऐसी क्या मजबूरी है कि वह दरगाह यात्रा को सार्वजनिक नहीं करना चाहती है.

jp nadda at dargah
जेपी नड्डा दरगाह पर

By

Published : Jan 4, 2023, 6:36 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी महाराष्ट्र के दौरे पर थे. सोमवार को उन्होंने चंद्रपुर सिटी स्थित एक दरगाह का भी दौरा किया. लेकिन इसको बहुत अधिक प्रचारित नहीं किया गया. महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इस यात्रा को लेकर भाजपा पर हमलावर है.

चंद्रपुर सिटी विदर्भ क्षेत्र में आता है. नड्डा यहां पर 'लोकसभा प्रवास योजना' को लॉंच करने आए थे. उन्होंने 2024 की लोकसभा चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया. इसी क्रम में उन्होंने सोमवार सुबह को एक काली मंदिर का दौरा किया. बाद में वह हजरत किबला सैयद बेहबतुल्ला शाह दरगाह पर भी गए. सूत्रों ने बताया कि इस दरगाह पर जाने को लेकर उनकी पहले से कोई प्लानिंग नहीं थी, और थी भी तो किसी को बताया नहीं गया था. नड्डा ने दरगाह पर चादर चढ़ाई. इस दरगाह पर जाने के बाद नड्डा फिर से ज्योतिर्लिंग मंदिर गए. पार्टी ने नड्डा की दोनों तस्वीरें रिलीज कीं, जिसमें वह वहां के मंदिरों में दिख रहे हैं. लेकिन दरगाह वाली तस्वीर पार्टी ने रिलीज नहीं की.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा नेता ने बताया है कि वे दरगाह के विरोधी नहीं हैं. पर, अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि वे अपने हार्ड कोर समर्थकों को नाराज नहीं करना चाहते हैं, इसलिए फोटो रिलीज नहीं की गई. उनका मानना है कि अगर यह फोटो साथ-साथ रिलीज कर दी गई होती, तो उनके कट्टर समर्थकों में नाराजगी देखी जा सकती थी.

महाराष्ट्र के कई इलाकों में ऐसे ही समर्थकों ने हाल ही में कई रैलियां निकाली हैं, जिसमें उन्होंने लव जिहाद का खुलकर विरोध किया. खासकर नासिक, औरंगाबाद, सोलापुर, पुणे, धुले, अमरावती और मुंबई में. इन रैलियों में विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल, साकाल हिंदू मंच और हिंदू जनजागृति मंच की भागीदारी रही है.

एक अंग्रेजी अखबार में भाजपा नेता का एक बयान छपा है. इसमें उन्होंने नड्डा की दरगाह पर की गई यात्रा का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि अगर हम दरगाह यात्रा को पब्लिसाइज नहीं करना चाहते हैं, तो इसमें किसी को क्या दिक्कत हो सकती है. उन्होंने उलटे विपक्ष से सवाल पूछ डाला. उन्होंने कहा कि जब भी दो अलग-अलग धर्मों के बीच शादी की बात आती है, तो हमलोग इसका विरोध करते हैं, लेकिन दूसरे लोग आवाज नहीं उठाते हैं.

इसके बावजूद महाराष्ट्र के एमवीए नेताओं ने भाजपा की आलोचना की है. एमवीए ने कहा कि अगर भाजपा को यह महसूस हो रहा है कि भारत विविध धर्मों वाला देश है, तो अच्छी बात है, पर क्या वह दिल से ऐसा कर रही है, या कोई मजबूरी है.

आपको बता दें कि चंद्रपुर में मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी है और भाजपा चाहती है कि वह यहां से जीत हासिल करे. पिछली बार भाजपा नेता और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर यहां से चुनाव हार गए थे. महाराष्ट्र में कांग्रेस को यहीं से सीट मिली थी. भाजपा ने जो 160 टफ सीटें चिन्हित की हैं, उनमें से 18 सीटें महाराष्ट्र से ही हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं.

ये भी पढ़ें :JP Nadda Bihar Visit : 'बिहार में जंगलराज लौट चुका है', नीतीश सरकार पर जेपी नड्डा का प्रहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details