गुवाहाटी: मिशन पूर्वोत्तर पर असम पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की. मां कामाख्या का आशीर्वाद लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोइनाधोरा स्थित गेस्ट हाउस लौट आए. बता दें, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा तीन दिन के पूर्वोत्तर दौरे पर हैं, आज जेपी नड्डा असम BJP की राज्य कार्यकारिणी बैठक और कोर समिति की बैठक में शामिल होंगे. वहीं, तीन दिवसीय असम के दौरे पर आए नड्डा 11 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश BJP की राज्य कार्यकारिणी बैठक और कोर समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. इस यात्रा के दौरान जेपी नड्डा के साथ राज्य मंत्री जयंत मल्ला बरुआ, सांसद पाबित्रा मार्गेरिटा और कई वरिष्ठ अधिकारी भी है.
कांग्रेस विपक्षी दल बनने के लायक भी नहीं है
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि हाल में मालदीव विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया के कारण यह पार्टी देश में विपक्षी दल बनने के लायक भी नहीं है. नड्डा ने भाजपा की असम इकाई की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मालदीव के तीन मंत्रियों के हालिया बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रतिक्रिया की आलोचना की.