चंडीगढ़: बीजेपी मिशन 2024 में जोर-शोर से जुट गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार, 4 जनवरी को पंचकूला पहुंचे. जेपी नड्डा गुरुवार, 4 जनवरी को सबसे पहले हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के आवास पर पहुंचे, जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी और संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी से बातचीत भी की. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा दौरे पर हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज हिमाचल के सोलन और शिमले दौरे पर हैं. शनिवार 6 जनवरी को पंचकूला आएंगे. इस दौरान जेपी नड्डा आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. जेपी नड्डा 6 जनवरी को पंचकूला में भव्य रोड शो भी करेंगे.
आज नवनियुक्त बीजेपी जिला अध्यक्षों के साथ अहम बैठक: हरियाणा भाजपा के पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत हरियाणा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष नायब सैनी और संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा आज (शुक्रवार, 5 जनवरी) सुबह 10:30 बजे प्रदेश के सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के साथ पंचकूला के पंच कमल कार्यालय में बैठक करेंगे.
6 जनवरी को पंचकूला में जेपी नड्डा का भव्य रोड शो: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 6 जनवरी को पंचकूला में भव्य रोड शो करेंगे. इसमें सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. यह रोड शो हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट से शुरू होकर सेक्टर- 7, 8, 9, 10, 11 से होते हुए पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के सभागार में पूरा होगा. इसके अलावा आगामी चुनावी रणनीति को लेकर शनिवार, 6 जनवरी को ही जेपी नड्डा पंचकूला में बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग करेंगे.
विधानसभा अध्यक्ष का लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ता संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उनके आवास पर आकर उन्हें आशीर्वाद देने पर धन्यवाद प्रकट किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहली बार हरियाणा की भूमि पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरियाणा, विशेष रूप से पंचकूला आने पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत होगी.