दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: दो दिवसीय दौरे पर यूपी पहुंचे जेपी नड्डा, योगी मौजूद

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज दो दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर उत्तर प्रदेश पहुंच चुके हैं.

नड्डा आज दो दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे
नड्डा आज दो दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे

By

Published : Aug 7, 2021, 9:58 AM IST

Updated : Aug 7, 2021, 1:22 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी कमर कस चुकी है. लगातार पार्टी के राष्ट्रीय नेता राजधानी लखनऊ में डेरा डाल रहे हैं. इसी सिलसिले में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंचे. इस मौके पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद थे.

शनिवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव, डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत सरकार के कई मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. अपने इस दौरे में जेपी नड्डा संगठन के सभी कील-कांटों दुरुस्त करने के साथ 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन करेंगे.

नड्डा आज से दो दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर उत्तर प्रदेश पहुंचे

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीते बीजेपी नेताओं को संबोधित करेंगे. सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे.

दोपहर 1.15 बजे वह इसी स्थान पर विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे. नड्डा दोपहर 3.30 बजे लखनऊ में प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. शाम 4 बजे वो प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश सरकार के मंत्रियों, पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे. इसके बाद वह लखनऊ में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 8 अगस्त को सुबह 10.30 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे. जहां वे सुबह 11 बजे बजे वो फतेहाबाद रोड पर होटल ताज विलास में पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, पार्टी की क्षेत्रीय टीम और क्षेत्रीय मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वो यहीं पर विधायकों एवं विधान पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 3 बजे नड्डा आगरा में फतेहाबाद रोड पर होटल एसएनजे गोल्ड में कोरोना वॉरियर्स के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसमें जाने माने चिकित्सक भी भाग लेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद है. एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

पढ़ें:SFJ की सीएम योगी को धमकी, 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

Last Updated : Aug 7, 2021, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details