कोलकाता : प.बंगाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से ही अलग-अलग रणनीतियों पर चर्चा कर रही है. भाजपा किसी भी हाल में 2021 के अधूरे सपने को पूरा करना चाहती है. यही वजह है कि हाल ही में यहां पर गृह मंत्री अमित शाह आए थे. आरएसएस ने भी 35000 स्वयंसेवकों को नियुक्त करने का फैसला किया है. इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राज्य का दौरा करने वाले हैं.
खबरों के अनुसार जेपी नड्डा मई के आखिरी सप्ताह या फिर जून के पहले सप्ताह में प. बंगाल आएंगे. तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है. भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 'हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा या तो इस महीने के अंत या फिर जून के प्रथम सप्ताह में आएंगे. लेकिन उनकी यात्रा होगी, यह लगभग तय हो चुका है. दिल्ली से हरी झंडी मिलते ही हमलोग इसकी तैयारी शुरू कर देंगे.'