नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5-6 जून को राष्ट्रीय महासचिवों के साथ दो दिवसीय बैठक करेंगे. यह बैठक उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के संबंध में पार्टी की रणनीति की समीक्षा करने और उसे तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण होगी.
सूत्रों ने कहा कि मौजूदा कोविड-19 (Covid-19) महामारी से निपटने के लिए भाजपा (BJP) द्वारा शुरू किए गए 'सेवा ही संगठन' आंदोलन के भी पार्टी एजेंडे में होने की उम्मीद है.
सूत्रों ने कहा कि हाल ही में संपन्न चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन पर चर्चा होने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय महासचिवों (National secretary General) को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने राज्यों के बारे में तैयार रहें, विशेष रूप से जो राज्य प्रभारी हैं, वे अपने-अपने राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए जाने वाले हैं.
यूपी के अलावा, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश जैसे अन्य महत्वपूर्ण राज्यों में भी 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने की संभावना है.