दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

JP Nadda Coronavirus Positive: जेपी नड्डा ने कहा है कि वह अभी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

JP Nadda Coronavirus Positive
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित

By

Published : Jan 10, 2022, 11:29 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस (JP Nadda Corona Positive) से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. नड्डा ने कहा कि वह अभी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इससे पहले दिन में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.

ट्वीट कर दी जानकारी

जेपी नड्डा ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया. मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें.

जेपी नड्डा के कोरोना संक्रमित होने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. बीजेपी सांसद रवि किसने ने उनके ट्वीट पर रिप्लाइ करते हुए लिखा, "महादेव जल्द स्वस्थ करे आपको यही कामना."

पढ़ें:Covid-19 : दिल्ली में 19,166 नए मामले, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी संक्रमित

राजनाथ सिंह भी कोरोना संक्रमित

जेपी नड्डा से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की आज जानकारी दी. राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और अपने घर में ही क्वारंटीन में हैं. उन्होंने ट्वीट किया, जांच में मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और मुझमें इसके हल्के लक्षण हैं. मैं घर में ही क्वारंटीन में हूं. हाल में मेरे सम्पर्क में आने वाले हर व्यक्ति से मैं आग्रह करता हूं कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी कोविड जांच कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details