दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में रिपोर्ट कार्ड की राजनीति चल रही है, कांग्रेस की झूठी गारंटियों पर लोगों को भरोसा नहीं- नड्डा - जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

JP Nadda Attacks on Congress: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का बिलासपुर पहुंचने पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस की एक ही गारंटी है, गारंटी नहीं होने की गारंटी. देश में रिपोर्ट कार्ड की राजनीति चल रही है. कांग्रेस की झूठी गारंटियों पर लोगों को भरोसा नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

BJP President JP Nadda Targeted congress govt
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 7:37 PM IST

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान

बिलासपुर:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को बिलासपुर दौरे पर पहुंचे हैं. तीन राज्यों में बड़ी जीत के बाद नड्डा का हिमाचल में यह पहला दौरा है. बिलासपुर में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति की संस्कृति बदल गई है झूठ बोलकर वोट नहीं मिलता, काम करके वोट मिलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वह दिया और जो नहीं कहा वह भी दिया. आज की राजनीति रिपोर्ट कार्ड की राजनीति है, जो रिपोर्ट कार्ड रखेगा वह जीत हासिल करेगा.

नड्डा ने कहा कि देश को पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास है. गारंटी पूरी करने की गारंटी है तो वो मोदी की गारंटी है. जब भी चुनाव आते थे तो कांग्रेस पार्टी पहाड़ों पर चूना लगा देती थी और जब बारिश आती थी तो चुना साफ हो जाता था और फिर जनता को चूना लग जाता था. यह थी कांग्रेस की चुनावी रणनीति.

नड्डा ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए हर घर जल, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, 33 प्रतिशत महिला आरक्षण बिल के बारे में उल्लेख किया और कहा कि यह है बदलता भारत बदलते भारत की तस्वीर. नड्डा ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था की बात भी की. नड्डा ने कहा केंद्र सरकार ने हिमाचल को राहत के रूप में 1782 करोड़ दिए, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2500 करोड़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2700 करोड़ और अगर केंद्र राशियों को देखें तो 3378 करोड़ केंद्र से मिले है. उन्होंने कहा कि आपदा में बंदर बांट मत करो आपदा यह नहीं देखती की कौन कहां से है.

लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से लगाए चौका:नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और हिमाचल के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ी है. आप पैसा खर्च करने वाले बनो केंद्र सरकार आपको और देगी पर जो पैसा दिया है उसको खर्चे तो करो. नड्डा ने कांग्रेस की गारंटियों को आड़े हाथ लिया और कहां कांग्रेस की एक ही गारंटी है, गारंटी नहीं होने की गारंटी. हिमाचल में जनता 68 इंग्लिश मीडियम स्कूल ढूंढ रहे हैं, महिलाओं को 1500 रुपये नहीं मिले, मोबाइल स्वास्थ्य वैन नहीं मिली, दूध नहीं खरीदी, युवाओं को 5 लाख नौकरियां नहीं मिली, 300 यूनिट बिजली नहीं मिली. नड्डा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार फिर लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से चौका लगाए और हिमाचल प्रदेश की चारों सीटें जिताए.

वहीं, केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव में भी हैट्रिक लगाने वाली है. अभी तीन राज्यों में हमने ऐतिहासिक जीत प्राप्त की है और इस बार तीसरी बार हम हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत हासिल करके हैट्रिक लगाएंगे. हिमाचल की जनता हैट्रिक लगाएगी और देश के प्रधानमंत्री तीसरी बार नरेंद्र मोदी को बनाएंगे.

ये भी पढ़ें:तीन राज्यों में बनी बीजेपी की सरकार क्योंकि हिमाचल से कर्नाटक तक कांग्रेस हुई फेल- अनुराग ठाकुर

Last Updated : Dec 16, 2023, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details