बिलासपुर:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को बिलासपुर दौरे पर पहुंचे हैं. तीन राज्यों में बड़ी जीत के बाद नड्डा का हिमाचल में यह पहला दौरा है. बिलासपुर में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति की संस्कृति बदल गई है झूठ बोलकर वोट नहीं मिलता, काम करके वोट मिलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वह दिया और जो नहीं कहा वह भी दिया. आज की राजनीति रिपोर्ट कार्ड की राजनीति है, जो रिपोर्ट कार्ड रखेगा वह जीत हासिल करेगा.
नड्डा ने कहा कि देश को पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास है. गारंटी पूरी करने की गारंटी है तो वो मोदी की गारंटी है. जब भी चुनाव आते थे तो कांग्रेस पार्टी पहाड़ों पर चूना लगा देती थी और जब बारिश आती थी तो चुना साफ हो जाता था और फिर जनता को चूना लग जाता था. यह थी कांग्रेस की चुनावी रणनीति.
नड्डा ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए हर घर जल, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, 33 प्रतिशत महिला आरक्षण बिल के बारे में उल्लेख किया और कहा कि यह है बदलता भारत बदलते भारत की तस्वीर. नड्डा ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था की बात भी की. नड्डा ने कहा केंद्र सरकार ने हिमाचल को राहत के रूप में 1782 करोड़ दिए, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2500 करोड़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2700 करोड़ और अगर केंद्र राशियों को देखें तो 3378 करोड़ केंद्र से मिले है. उन्होंने कहा कि आपदा में बंदर बांट मत करो आपदा यह नहीं देखती की कौन कहां से है.