दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी के संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का एलान, शिवराज और गडकरी बाहर - नितिन गडकरी न्यूज़

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को संसदीय बोर्ड में तो जगह नहीं मिली, लेकिन उन्हें दूसरी ताकतवर संस्था चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया है.

नड्डा ने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का पुनर्गठन किया
नड्डा ने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का पुनर्गठन किया

By

Published : Aug 17, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) ने अपने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का एलान कर दिया है. संसदीय बोर्ड से मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को बाहर किया गया है. बीजेपी के इस संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति के अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे. सर्वानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) और बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) को बीजेपी ने बोर्ड में शामिल किया है. बता दें कि संसदीय बोर्ड बीजेपी की सबसे ताकतवर संस्था है. पार्टी के तमाम बड़े फैसले इसी बोर्ड के जरिए लिए जाते हैं.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को संसदीय बोर्ड में तो जगह नहीं मिली, लेकिन उन्हें दूसरी ताकतवर संस्था चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया है. उनके अलावा वन मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान से आने वाले ओम माथुर को भी इस चुनाव समिति में जगह दी गई है.

बीजेपी संसदीय बोर्ड की पूरी लिस्ट


जगत प्रकाश नड्डा (भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद)

नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद)

राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सांसद)

अमित भाई शाह (गृह मंत्री, गांधीनगर से सांसद)

बीएस येदयुरप्पा(कर्नाटक, पूर्व सीएम)

सर्बानंद सोनोवाल (केंद्रीय मंत्री, असम के पूर्व सीएम)

के. लक्ष्मण (तेलंगाना, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा)

इकबाल सिंह लालपुरा (पूर्व आईपीएस अधिकारी, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष)

सुधा यादव (हरियाणा, पूर्व सांसद)

सत्यनारायण जटिया (मध्य प्रदेश, सात बार के सांसद)

बीएल संतोष (सचिव) (कर्नाटक, आरएसएस नेता)

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति

जगत प्रकाश नड्डा (भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद)

नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद)

राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सांसद)

अमित भाई शाह (गृह मंत्री, गांधीनगर से सांसद)

बी. एस. येदयुरप्पा (कर्नाटक, पूर्व सीएम)

सर्बानंद सोनोवाल (असम, पूर्व सीएम)

के. लक्ष्मण (तेलंगाना, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा)

इकबाल सिंह लालपुरा (पूर्व आईपीएस अधिकारी, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष)

सुधा यादव (हरियाणा, पूर्व सांसद)

सत्यनारायण जटिया (मध्य प्रदेश, सात बार के सांसद)

भूपेन्द्र यादव (राज्यसभा सांसद, राजस्थान)

देवेन्द्र फडणवीस (डिप्टी सीएम, महाराष्ट्र)

ओम माथुर (राजस्थान, पार्टी के संगठन महामंत्री रह चुके हैं)

बीएल संतोष (सचिव) (कर्नाटक, आरएसएस नेता)

वनथी श्रीनिवास (पदेन) (विधायक, महिला मोर्चा अध्यक्ष, तमिलनाडु)

Last Updated : Aug 17, 2022, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details