दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचेंगे असम, लोकसभा चुनाव को लेकर बनाएंगे रणनीति - Lok Sabha elections

J P Nadda : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय असम दौरे में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. असम के बाद वह अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे. Lok Sabha elections

JP Nadda
जेपी नड्डा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 7:28 PM IST

गुवाहाटी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव रणनीति बनाने को लेकर मंगलवार की रात असम पहुंचेंगे. वह दो दिनों तक असम में रहेंगे और पार्टी के कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही भाजपा ने असम में भी अपनी संगठनात्मक सक्रियता बढ़ा दी हैं. इसी क्रम में भाजपा ने पहले ही मंत्रियों, विधायकों के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देकर हर लोकसभा क्षेत्र में अपनी संगठनात्मक गतिविधियां तेज कर दी हैं. बताया जाता है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार रात 9 बजे विशेष विमान से गुवाहाटी पहुंचेंगे. नड्डा गुवाहाटी के कोइनाधोरा स्थित गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान वह पार्टी के कई प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

नड्डा बुधवार को कामाख्या मंदिर जाएंगे और उसके बाद दिन में कई अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे. नड्डा बुधवार को ही 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे. इस संबंध में पार्टी प्रवक्ता रूपम गोस्वामी ने ईटीवी भारत को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारिणी की बैठक में आगामी चुनावों के लिए पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भावेश कलिता की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवालस और रामेश्वर तेली के अलावा राष्ट्रीय सचिव सांसद कामाख्या प्रसाद तासा भी भाग लेंगे.

जेपी नड्डा शाम को प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल होंगे. उनके अमिंगांव में एक और बैठक में भी शामिल होने का कार्यक्रम है. नड्डा गुरुवार को दोपहर में नड्डा अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें -सोलन में रोड शो में गरजे जेपी नड्डा, कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details