नई दिल्ली : नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' (former Nepali PM Pushpa Kamal Dahal) ने रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने अपनी पार्टियों और दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की.
नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष प्रचंड, नड्डा के निमंत्रण पर भारत के दौरे पर हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ( External Affairs Minister S Jaishankar) भी चर्चा का हिस्सा थे. नड्डा ने कहा, 'हमने भारत और नेपाल के बीच विशेष रूप से हमारी सदियों पुरानी सांस्कृतिक और दोनों देशों की जनता के स्तर पर आपसी संबंधों को मजबूत करने और प्रगाढ़ करने पर सार्थक चर्चा की. हमने पार्टी स्तर पर सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की.'