दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोई देश तोड़ने में लगा है और हम देश जोड़ने में लगे हैं : नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कोई देश तोड़ने में लगा है और हम लोग देश की संस्कृति की रक्षा करते हुए देश को जोड़ने में लगे हैं. उन्होंने यह बातें पार्टी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कहीं.

भाजपा अध्यक्ष नड्डा
भाजपा अध्यक्ष नड्डा

By

Published : Oct 10, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Oct 10, 2021, 1:59 PM IST

इम्फाल :भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दो दिवसीय मणिपुर दौरे के दौरान रविवार को कहा कि कोई देश तोड़ने में लगा है और हम लोग देश के संस्कृति की रक्षा करते हुए देश को जोड़ने में लगे हैं.

उन्होंने यह बातें इंफाल में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षा हो या स्वास्थ्य हो मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने 5 साल में बजट को दोगुना कर दिया है. उन्होंने कहा कि देशभर में ऐसे लगभग 525 कार्यालय बन रहे हैं. हम हर जिले में कार्यालय बना रहे हैं. नड्डा ने कहा कि अभी तक लगभग 175 कार्यालय बन चुके हैं और 180 पर काम चल रहा है. इससे पहले

भाजपा अध्यक्ष ने इम्फाल के गोविंदजी मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह भी मौजूद थे.

Last Updated : Oct 10, 2021, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details